/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lNFAugPT-nkjoj-11.webp)
Jagdalpur Bee Attack: जगदलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। करपावंड थाना क्षेत्र के चोकनार गांव में मधुमक्खियों के झुंड के हमले से बचने के लिए पिता-पुत्र तालाब में कूद गए लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई।
मधुमक्खियों ने अचानक किया हमला
जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव में अचानक मधुमक्खियों का झुंड सक्रिय हो गया और पास में मौजूद पिता और पुत्र पर हमला कर दिया। बचाव के लिए दोनों तालाब की ओर भागे और खुद को पानी में छिपाने के लिए कूद पड़े। हालांकि, मधुमक्खियों से तो जान बच गई, लेकिन तालाब की गहराई और घबराहट के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए।
ग्रामीणों ने दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत करपावंड पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस और बचाव दल ने तालाब से दोनों के शव बरामद किए। गांव में इस घटना के बाद से माहौल बेहद गमगीन है।
ये भी पढ़ें : Bilaspur Police Transfer 2025: 31 पुलिस कर्मियों का तबादला, 17 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षक शामिल
एक साथ कई मधुमक्खियों ने मारा डंक
गवाहों के मुताबिक, हमले के वक्त सैकड़ों मधुमक्खियां झुंड बनाकर दोनों पर टूट पड़ीं। दोनों के शरीर पर कई जगह डंक के निशान भी पाए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मधुमक्खियों के झुंड दिखाई देने पर **सावधानी बरतें और तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं।
ये भी पढ़ें : Ujjain Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में पुजारी और संत भिड़े, गर्भगृह में हुई गाली-गलौज और हाथापाई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें