Advertisment

Jagdalpur: 'बेटे के लिए बहू मांगने गया, बहू को ही सौंप दिया', लखमा ने बस्तर से टिकट मिलने पर दिया बयान

Jagdalpur: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बुधवार को जगदलपुर के लाल बाग मैदान में सभा को संबोधित किया.

author-image
Harsh Verma
Jagdalpur: 'बेटे के लिए बहू मांगने गया, बहू को ही सौंप दिया', लखमा ने बस्तर से टिकट मिलने पर दिया बयान

हाइलाइट्स

  • कवासी लखमा ने टिकट मिलने को लेकर दिया बयान
  • बस्तर से टिकट मिलने पर चुटीले अंदाज में कहा
  • ‘बेटे के लिए बहू मांगने गया था, बहू को ही सौंप दिया’
Advertisment

Jagdalpur: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने बुधवार को जगदलपुर के लाल बाग मैदान में सभा को संबोधित किया. इस दौरान कवासी लखमा ने बस्तर से टिकट मिलने पर चुटीले अंदाज में बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैं बेटे के लिए बहू मांगने दिल्ली गया था, लेकिन मुझे बहू को ही सौंप दिया गया. बता दें कि कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकट मांग रहे थे.

   पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया: लखमा 

उन्होंने कहा कि चाहे दीपक बैज को टिकट देते या फिर मेरे बेटे हरीश को देते हम सब के लिए काम करते, लेकिन पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. मैंने कहा था कि दीपक बैज को टिकट दे दो,  दीपक प्रदेश अध्यक्ष हैं, प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं. छत्तीसगढ़ (Jagdalpur) की 11 सीटें जितानी है. अगर कोई दिक्कत हो तो मेरे बेटे हरीश को टिकट दो.

   बस्तर के लोग खतरे में हैं: लखमा 

उन्होंने कहा कि हमारा देश बिक रहा है. संविधान खतरे में है, बस्तर के लोग खतरे में हैं. चुनाव मैं नहीं लड़ रहा हूं, कांग्रेस लड़ रही है. टिकट मुझे क्यों मिला, मैंने तो टिकट मांगा नहीं था. देश खतरे में इसलिए राहुल गांधी और भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो बस्तर की सभी जनजाति का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bank Holiday in April 2024: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें