रायपुर: बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर जगदलपुर एयरपोर्ट का नामकरण बस्तर अंचल की अराध्य देवी दंतेश्वरी माई के नाम किए जाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों की इस मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सहमति जताई है।
इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम और विक्रम मंडावी ने बस्तर अंचल में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभावित परिवारों को क्षतिग्रस्त मकान के बदले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया आवास स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया। साथ ही बस्तर अंचल के कई निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों का तत्परता से निराकरण किए जाने को लेकर भी सीएम से कार्रवाई का आग्रह किया।
इसे भी पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई सब्जी किसानों की चिंताएं, 300 करोड़ का हो सकता है नुकसान
सबकी मांगों और समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार बस्तरवासियों के साथ है। बस्तर के लोगों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।