Advertisment

Jagdalpur Airport पर लैंड नहीं हुई हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट, यात्री करते रह गए इंतजार

agdalpur Airport: जगदलपुर में आज हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट अचानक रद्द हो गई.

author-image
Harsh Verma
Jagdalpur Airport पर लैंड नहीं हुई हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट, यात्री करते रह गए इंतजार

   हाइलाइट्स

  • पहले से ही 3 घंटे लेट थी हैदराबाद की फ्लाइट
  • यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन से रिफंड की मांग 
  • इंडिगो प्रबंधन ने विजिबिलिटी कम का दिया हवाला
Advertisment

Jagdalpur Airport: जगदलपुर में आज हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट पर हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट अचानक रद्द हो गई. फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. 

बता दें कि फ्लाइट पहले से ही 3 घंटे लेट थी. जो रायपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी, लेकिन फ्लाइट जगदलपुर (Jagdalpur Airport) में लैंड ही नहीं हुई. यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन से रिफंड की मांग की है. तो वहीं इंडिगो प्रबंधन (Indigo) ने इसके पीछे विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया है.

   50 से अधिक यात्री नहीं जा सके हैदराबाद

[caption id="" align="alignnone" width="468"]publive-image यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया[/caption]

Advertisment

 हैदराबाद के लिए जाने होने वाली फ्लाइट अचानक रद्द हो जाने से यात्रियों ने एयरपोर्ट (Jagdalpur Airport) पर हंगामा मचाया. 50 से अधिक यात्री एयरपोर्ट पर इंडिगो के लापरवाही का शिकार हुए. 

दरअसल इंडिगो की फ्लाइट जगदलपुर से रायपुर और हैदराबाद (Jagdalpur-Raipur-Hyderabad flight) के बीच संचालित होती है. मगर पहले से ही 3 घंटे लेट यह फ्लाइट रायपुर से उड़ान भरने के बाद यह फ्लाइट जगदलपुर नहीं उतरी. 

   यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन से रिफंड की मांग की 

इंडिगो प्रबंधन (Indigo) ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को इस बात की जब जानकारी दी, तो पैसेंजर नाराज होकर जमकर हंगामा किया. बताया गया कि इनमें से कई यात्री अन्य राज्यों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के माध्यम से रवाना होने वाले थे. 

Advertisment

इसके साथ ही कैंसर के मरीज भी इस फ्लाइट से इलाज करवाने हैदराबाद जाने वाले थे, जो नहीं जा पाए. नाराज यात्रियों ने प्रबंधन (Jagdalpur Airport) से रिफंड की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ इंडिगो प्र​बंधन ने विजिबिलिटी का हवाला देते हुए जगदलपुर फ्लाइट लैंड नहीं करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और अरुण त्रिपाठी की 18 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें