हाइलाइट्स
-
एमपी में दो दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा
-
जबलपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित
-
परिवारवाद की राजनीति को किया खत्म- नड्डा
Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी मंगलवार से 2 दिन मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जबलपुर के मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने देश में चल रही परिवारवाद की राजनीति को खत्म किया। आगे कहा कि हमारी राजनीति सबको साथ लेकर चलने की है। जिससे सबका साथ मिल सके और सबका विकास हो सके। आगे कहा कि कांग्रेसी हमेशा बेरोजगार-महंगाई करते रहते हैं। में कहूंगा वे जरूर बेरोजगार हो गए।
नड्डा ने कहा- PM मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करके उसे जड़-मूल से खत्म कर देंगे। ये I.N.D.I अलायंस भ्रष्टाचार बचाने वालों का जमावड़ा बन गया है।
Lok Sabha Chunav 2024: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेसी सब बेरोजगार हो गएhttps://t.co/SviPkxMx5r@JPNadda @INCIndia @BJP4India @narendramodi @BJP4MP @OfficeOfKNath pic.twitter.com/sopaLNb2qR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 2, 2024
बता दें कि जेपी नड्डा शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वापस जबलपुर आकर बीजेपी कार्यालय में (Lok Sabha Chunav 2024) कलस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
जेपी नड्डा जबलपुर में ही रात ठहरेंगे। दूसरे दिन यानी कि 3 अप्रैल को सुबह उज्जैन जाएंगे। जहां महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद इंदौर में क्लस्टर की कोर कमेटी की बैठक (Lok Sabha Chunav 2024) को संबोधित करेंगे।
इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर और मंडला लोकसभा सीट पर मंथन करेंगे। साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बता दें, जबलपुर में जेपी नड्डा की ससुराल भी है। पूर्व सांसद जयश्री बनर्जी नड्डा की सास हैं।
पार्लियामेंट में 2029 में 33 फीसदी होंगी महिला
नड्डा ने कहा कि ये 2024 का चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) है। अगले 2029 के चुनाव में पार्लियामेंट में 33 प्रतिशत महिला सदस्य होंगी। इसके साथ ही 2028 के विधानसभा चुनाव में 33 फीसदी महिला सदस्य होंगी।
PM ने घर बनाकर इज्जत की जिंदगी देने का किया काम
शौचालय और स्वच्छता को लेकर कांग्रेसियों ने मोदी की बहुत खिल्ली उड़ाई। कहते थे ये लाल किले पर खड़े होकर शौचालय और स्वच्छता की बात करते हैं। अरे PM मोदी ने 12 करोड़ के घर बनाकर लोगों को इज्जत की जिंदगी देने का काम किया।