Advertisment

Jagannath Yatra 2025 Wishes: जगन्नाथ की रथयात्रा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Jagannath Yatra 2025 Wishes ; भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून 2025 को निकलेगी। जानिए किन राशियों पर पड़ती है प्रभु की विशेष कृपा, और भेजें अपनों को भक्ति से भरी रथ यात्रा की शुभकामनाएं।

author-image
anjali pandey
Jagannath Yatra 2025 Wishes: जगन्नाथ की रथयात्रा पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Jagannath Yatra 2025 Wishes: हर वर्ष ओड़िशा के पुरी धाम में निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक भव्य और दिव्य उत्सव होता है। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म से परिपूर्ण होती है। इस वर्ष 27 जून 2025 को यह महान पर्व मनाया जाएगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। यह आयोजन केवल एक धार्मिक रिवाज नहीं, बल्कि प्रभु के साक्षात्‌ दर्शन, उनके प्रति प्रेम और आत्मिक जुड़ाव का पर्व होता है।

Advertisment

भगवान जगन्नाथ की कृपा किन राशियों पर अधिक?

publive-image

ज्योतिष के अनुसार भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी पर होती है, लेकिन कुछ राशियों पर यह विशेष रूप से प्रभावी मानी जाती है। इन राशियों के लोगों को इस पावन यात्रा के दौरान मानसिक शांति, आर्थिक लाभ और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। माना जाता है कि भगवान की विशेष कृपा से इन जातकों को कठिन समय में भी मार्गदर्शन और सहारा मिलता है।

Jagannath Yatra 2025 की पावन शुभकामनाएं (Wishes in Hindi)

1. जय जगन्नाथ!

[caption id="attachment_846036" align="alignnone" width="1005"]publive-image भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।[/caption]

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।

2. रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर

आपका जीवन भी प्रभु के रथ की तरह सफलता की राह पर आगे बढ़े।

3. भगवान बलभद्र, सुभद्रा और श्रीकृष्ण

आपके परिवार को खुशियों और सौभाग्य से भर दें।

[caption id="attachment_846039" align="alignnone" width="1019"]publive-image हर राह में मार्गदर्शन करे, और जीवन को भक्ति से भर दे।[/caption]

Advertisment

4. जगन्नाथ जी का आशीर्वाद

हर राह में मार्गदर्शन करे, और जीवन को भक्ति से भर दे।

5. रथ यात्रा 2025 की शुभकामनाएं!


प्रभु श्री जगन्नाथ आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई शुरुआत का वरदान दें।

6. रथ पर सवार हो प्रभु आएंगे घर आपके

[caption id="attachment_846040" align="alignnone" width="1033"]publive-image सिर्फ श्रद्धा से पुकारो, वे हर संकट हर लेंगे।[/caption]


सिर्फ श्रद्धा से पुकारो, वे हर संकट हर लेंगे।

7. रथ यात्रा का पर्व लाए साथ भक्ति और शक्ति का संगम,
प्रभु का नाम सदा आपके जीवन में गूंजता रहे।

8. जय श्री जगन्नाथ!
इस पावन यात्रा पर प्रभु के चरणों में सच्ची भक्ति अर्पित करें और जीवन को सार्थक बनाएं।
publive-image

Advertisment

जगन्नाथ रथयात्रा 2025 केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह प्रभु से मिलने, अपनी आत्मा को शुद्ध करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का पर्व है। इस पावन अवसर पर आप भी इन सुंदर शुभकामनाओं के माध्यम से अपने प्रियजनों को भक्ति और प्रेम से सराबोर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  Temple: गुप्त नवरात्रि पर ही क्यों खुलते हैं मां कामाख्या मंदिर के कपाट, जानें क्या है तंत्र साधना से जुड़ा रहस्य

Puri Rath Yatra 2025 Jagannath Yatra 2025 Rath Yatra wishes Lord Jagannath blessings Jagannath astrology spiritual wishes in Hindi devotional messages जगन्नाथ यात्रा 2025 रथ यात्रा शुभकामनाएं भगवान जगन्नाथ की कृपा रथ यात्रा संदेश जगन्नाथ जी भक्ति राशियों पर भगवान की कृपा पुरी रथ यात्रा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें