/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-64.webp)
Jagannath Yatra 2025 Wishes: हर वर्ष ओड़िशा के पुरी धाम में निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा एक भव्य और दिव्य उत्सव होता है। यह यात्रा श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म से परिपूर्ण होती है। इस वर्ष 27 जून 2025 को यह महान पर्व मनाया जाएगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। यह आयोजन केवल एक धार्मिक रिवाज नहीं, बल्कि प्रभु के साक्षात् दर्शन, उनके प्रति प्रेम और आत्मिक जुड़ाव का पर्व होता है।
भगवान जगन्नाथ की कृपा किन राशियों पर अधिक?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rath-Yatra-Puri-2.webp)
ज्योतिष के अनुसार भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी पर होती है, लेकिन कुछ राशियों पर यह विशेष रूप से प्रभावी मानी जाती है। इन राशियों के लोगों को इस पावन यात्रा के दौरान मानसिक शांति, आर्थिक लाभ और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। माना जाता है कि भगवान की विशेष कृपा से इन जातकों को कठिन समय में भी मार्गदर्शन और सहारा मिलता है।
Jagannath Yatra 2025 की पावन शुभकामनाएं (Wishes in Hindi)
1. जय जगन्नाथ!
[caption id="attachment_846036" align="alignnone" width="1005"]
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।[/caption]
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लेकर आए।
2. रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर
आपका जीवन भी प्रभु के रथ की तरह सफलता की राह पर आगे बढ़े।
3. भगवान बलभद्र, सुभद्रा और श्रीकृष्ण
आपके परिवार को खुशियों और सौभाग्य से भर दें।
[caption id="attachment_846039" align="alignnone" width="1019"]
हर राह में मार्गदर्शन करे, और जीवन को भक्ति से भर दे।[/caption]
4. जगन्नाथ जी का आशीर्वाद
हर राह में मार्गदर्शन करे, और जीवन को भक्ति से भर दे।
5. रथ यात्रा 2025 की शुभकामनाएं!
प्रभु श्री जगन्नाथ आपके जीवन में नई ऊर्जा और नई शुरुआत का वरदान दें।
6. रथ पर सवार हो प्रभु आएंगे घर आपके
[caption id="attachment_846040" align="alignnone" width="1033"]
सिर्फ श्रद्धा से पुकारो, वे हर संकट हर लेंगे।[/caption]
सिर्फ श्रद्धा से पुकारो, वे हर संकट हर लेंगे।
7. रथ यात्रा का पर्व लाए साथ भक्ति और शक्ति का संगम,
प्रभु का नाम सदा आपके जीवन में गूंजता रहे।
8. जय श्री जगन्नाथ!
इस पावन यात्रा पर प्रभु के चरणों में सच्ची भक्ति अर्पित करें और जीवन को सार्थक बनाएं।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhagwan-Jagannath-Bimar-Kyo.webp)
जगन्नाथ रथयात्रा 2025 केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह प्रभु से मिलने, अपनी आत्मा को शुद्ध करने और आशीर्वाद प्राप्त करने का पर्व है। इस पावन अवसर पर आप भी इन सुंदर शुभकामनाओं के माध्यम से अपने प्रियजनों को भक्ति और प्रेम से सराबोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Temple: गुप्त नवरात्रि पर ही क्यों खुलते हैं मां कामाख्या मंदिर के कपाट, जानें क्या है तंत्र साधना से जुड़ा रहस्य
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें