/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Jagan-Mohan-Reddy-Meets-PM-Modi.jpg)
अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी राज्य के लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के अपने दौरे पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
इन मुद्दों पर चर्चा
सूत्रों ने बताया कि रेड्डी के इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करने की संभावना है। सूत्रों ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री राज्य से जुड़े लंबित और अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे।’’
विपक्ष के नेता और तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने भी पिछले महीने अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। हालांकि, इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
ये भी पढ़ें :
Sawan Healthy Tips: सावन में व्रत के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी थकान
72 Hoorain FIR: रिलीज से पहले विवादों में फंसी ’72 हूरें’, इस मामले में दर्ज हुई शिकायत
SAFF Championship 2023: कुवैत को हराकर भारत ने जीती सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप, नौवीं बार जीता खिताब
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें