Advertisment

"हिंदू राष्ट्र" पर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का बयान, "राम राज्य" की परिभाषा भी बताई

"हिंदू राष्ट्र" पर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का बयान, "राम राज्य" की परिभाषा भी बताई, Jagadguru Shankaracharya Sadanand Saraswati Maharaj gave a statement on Hindu nation, explained the definition of Ram Rajya

author-image
Bansal News

रायपुर। भारत को हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर टीकमगढ़ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाद अब द्वारिकाधीश पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है। वे इन दिनों रायपुर छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। यहां प्रथम नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

Advertisment

Jagadguru Shankaracharya

द्वारिकाधीश पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि "हमारा भारत देश हिंदू राष्ट्र ही है। इसकी घोषणा हा या न हो। चाहे ना हो।" उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हिंदू राष्ट्र के मतलब यह है कि यहां कोई और नहीं रहे सकता। भारत देश संविधान से चल रहा है। यह संविधान सभी लोगों को यहां रहने की अनुमति देता है।

Sadanand Saraswati Maharaj

द्वारिकाधीश पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आजकल बहुमत के आधार पर ही देश चलाया जा रहा है, लोकतंत्र में भी यह बात बहुमत पर ही होगी। 140 करोड़ में 100 करोड़ हिंदू हैं। उन्होंने कहा- लेकिन शास्त्रों में ज्ञान को आधार माना जाता है। शास्त्रों में यह हिंदू राष्ट्र है इसकी घोषणा हो या ना हो।

Jagadguru Shankaracharya Statement

इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री के बयान पर द्वारिकाधीश पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग बहुत दिनों से की जी रही है। यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वास्तव में हिंदुओं में राम राज्य होना चाहिए। रामराज्य की कल्पना के साथ ही हिंदू राष्ट्र की बात की जा रही है।

Advertisment

https://fb.watch/iZCBd-HQ_x/

Definition of Ram Rajya

"राम राज्य" की परिभाषा बताई

द्वारिकाधीश पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज ने राम राज्य की परिभाषा बताते हुए कहा कि सभी लोग आपस में प्रेम भाव से रहकरके देश के निर्माण में, देश की संस्कृति के निर्माण में, संस्कारों के निर्माण में सहयोग करते हैं, उसे राम राज्य कहते हैं।

Statement on Hindu Rashtra
Raipur
Statement on Hindu Rashtra to India

raipur Explained the definition of Ram Rajya Jagadguru Shankaracharya Jagadguru Shankaracharya Sadanand Saraswati Maharaj gave a statement on Hindu nation Sadanand Saraswati Maharaj Statement Definition of Ram Rajya Statement on Hindu Rashtra Statement on Hindu Rashtra to India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें