Advertisment

Shankaracharya: ये लोग केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं’ पहलगाम हमले पर आगरा में बोले जगद्गुरु शंकराचार्य

Jagadguru Shankaracharya: शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "हिंदुओं के खिलाफ सोची-समझी साजिश" बताते हुए केंद्र सरकार से सीधी सैन्य कार्रवाई की मांग की।

author-image
anurag dubey
Shankaracharya:  ये लोग केवल जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं’ पहलगाम हमले पर आगरा में बोले जगद्गुरु शंकराचार्य

हाइलाइट्स 
  • आतंकी हमले को "हिंदुओं के खिलाफ बताया सोची-समझी साजिश
  • आगरा पहुंचे शंकराचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा
  • पाकिस्तान में बैठे आतंकी मास्टरमाइंड्स को सैन्य कार्रवाई से नष्ट करें
Advertisment

Jagadguru Shankaracharya: शंकराचार्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "हिंदुओं के खिलाफ सोची-समझी साजिश" बताते हुए केंद्र सरकार से सीधी सैन्य कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि "धर्म पूछकर लोगों को मारना बर्बरता है, यह आतंकियों की ओर से युद्ध की चेतावनी है।

"सिंधु जल संधि रोकने से कुछ नहीं होगा, आतंकियों को सीधे टारगेट करें"

शुक्रवार को आगरा पहुंचे शंकराचार्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा  कि "सरकार बार-बार सिंधु जल संधि खत्म करने की बात करती है, लेकिन इससे आतंकवाद नहीं रुकेगा।" "पहले हमले के आरोपियों की पहचान कर उन्हें सजा दें, फिर पाकिस्तान में बैठे आतंकी मास्टरमाइंड्स को सैन्य कार्रवाई से नष्ट करें।" "देश की जनता सरकार के साथ है, अब कड़ा जवाब देना होगा।"

33 करोड़ मतदाताओं को जोड़कर गोसेवा को बनाएंगे राष्ट्रीय मुद्दा"

शंकराचार्य ने गोमाता के संरक्षण पर जोर देते हुए बताया कि "हर विधानसभा क्षेत्र में एक 'गो सांसद' नियुक्त किया जाएगा, जिसे जनता चुनकर संसद भेजेगी।" हम 33 करोड़ मतदाताओं को इस मुहिम से जोड़ रहे हैं, तभी गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लग पाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mirzapur Ambulence Accident: मिर्जापुर में गर्भवती महिला समेत चार की लोगों की मौत, पलटी गयी एंबुलेंस, मची चीख-पुकार

उन्होंने देसी गाय (रामा गाय) के संरक्षण का आह्वान करते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया। हरिद्वार प्रस्थान, बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलवाने पहुंचेंगे शंकराचार्य दोपहर में हरिद्वार के लिए रवाना हुए, जहां वे बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलवाने की रस्म में शामिल होंगे। उन्होंने आगरा में निर्माणाधीन आश्रम का भी निरीक्षण किया।

Agra News agra latest news Swami Avimukteshwaranand Saraswati agra today news agra viral news Pahalgam Terrorist Attack jagadguru shankaracharya jyotishapeethadhishwar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें