Advertisment

Jacqueline Fernandez जेल या बेल कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित, कल आएगा दिल्ली कोर्ट का फैसला

author-image
Bansal News
Jacqueline Fernandez जेल या बेल कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित, कल आएगा दिल्ली कोर्ट का फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को नियमित जमानत देने पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ ही अभिनेत्री की ओर से पेश हुए वकीलों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। उन्होंने पहले फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दी थी।

Advertisment

अदालत आरोपों पर 24 नवंबर को दलीलें सुनेगी। अदालत ने 26 सितंबर को फर्नांडीज को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी। फर्नांडीज को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है। उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुका है। ईडी के पहले के आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में पहले अभिनेत्री को आरोपी नहीं बनाया गया था। हालांकि, दस्तावेजों में फर्नांडीज और अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों का विवरण था।

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News Delhi CM Arvind Kejriwal Tihar Jail delhi court jacqueline fernandez sukesh chandrashekhar bail plea hearing conman sukesh chandrashekhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें