Advertisment

Human Skin Jacket: क्या आप खरीदना चाहेंगे इंसानी खाल की ये जैकेट ! जानिए क्या है खरीदने की प्रोसेस

क्या आपने कभी इंसानी चमड़ी से बने कपड़े पहने है। हाल ही में (Human Skin Jacket) के बारे में सुना है? क्या आप इसे खरीदना चाहते है।

author-image
Bansal News
Human Skin Jacket: क्या आप खरीदना चाहेंगे इंसानी खाल की ये जैकेट ! जानिए क्या है खरीदने की प्रोसेस

Human Skin Jacket: दुनिया की विचित्र खबरों में एक और खबर सामने आई है जहां पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को यह खबर खुश कर सकती है। आज की दुनिया में आपने तरह-तरह के फैशन देखे होगें और जानवरों की चमड़ी के कपड़े भी पहने होगें। क्या आपने कभी इंसानी चमड़ी से बने कपड़े पहने है। हाल ही में (Human Skin Jacket) के बारे में सुना है? क्या आप इसे खरीदना चाहते है।

Advertisment

जानिए कैसे तैयार हुई ये जैकेट

आपको बताते चलें कि, यह इंसानी चमड़ी से बनी जैकेट है इस बात का खुलासा करते हुए बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं करते हुए कहा कि, ये कोट इस तरह से तैयार किए गए हैं, ताकि देखते ही लगे कि ये इंसानी खाल से बने हैं. लेकिन असल में इन्हे इंसान की खाल से नहीं बनाया गया है। जिसे ऑनलाइन खरीदने के लिए 60 हजार रूपए में खरीद सकते है। इस जैकेट को बनाने में लगभग तीन सप्ताह का समय लग सकता है. सोशल मीडिया इस जैकेट को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की जैकेट को बेचना शर्मनाक है. तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मुनाफे के लिए लोग इंसानियत भूलते जा रहे हैं।

Image

जानिए क्या है जैकेट की खासियत

आपको बताते चलें कि, हर आइटम को खास 'सिलिकॉन लैटेक्स लैमिनेट' से बनाया जाता है. इस भारी जैकेट पर टैटू और दूसरी चीजें भी बनाई की जाती हैं बहुत से लोगों ने इसे बनाने वालों की तारीफ भी की है. एक शख्स ने तो बहुत सारी जैकेट ऑर्डर भी की हैं। . दुकानदार की तरफ से कहा गया कि ग्राहक अपनी एक ऐसी उनके पास भेजें जो उनको फिट आती ही, उसके बाद उसको इंसानी खाल जैसी दिखने वाली चीज से कवर कर दिया जाएगा. तैयार होने पर ये जैकेट ग्राहक तक डिलीवर का दी जाती। बता दें कि, इस जैकेट को बनाने का आइडिया 1991 की एक फिल्म से लिया गया है. इस फिल्म में सीरियल किलर ऐसी ही एक जैकेट बनाता है. इस जैकेट में एक इंटरनल और एक एक्सटर्नल पॉकेट है।

skin gk "Jacket human skin Human skin jackets jacket made by human skin online jacket shopping unique jacket इंसानी त्वचा इंसानी त्वचा त्वचा जैकेट जैकेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें