हाइलाइट्स
-
ग्वालियर में सियार का आतंक
-
4 बच्चों के मुंह नोचे, 2 गंभीर घायल
-
महिलाओं पर भी झपटा, ग्रामीणों ने मारा
Gwalior News: ग्वालियर से सियार के आतंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि आधी रात को सियार ने जमकर आतंक मचाया।
उटीला इलाके के आदिवासी का पुरा और पास के गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घर के बाहर खेल रहे 4 बच्चों के मुहं नोच डाले।
दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोबार हमला करता इससे पहले ग्रामीणों ने सियार को चारों तरफ से घेर लिया और डंडो से पीट-पीटकर मार डाला।
इन पर किया हमला
सियार के हमले में देव बघेल उम्र 5 साल पुत्र सोनू बघेल और सुनैना उम्र 4 साल पुत्री भावना को गंभीर चोट आई हैं।
वहीं पंजा लगने से देव के गाल का मांस निकल गया। सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे जख्म हो गए हैं।
SDOP संतोष कुमार के मुताबिक, मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कुत्ते ने दबोचा, ग्रामीणों ने घेरा और मार डाला
गांव के लोगों के मुताबिक, बच्चों को बचाने के दौरान सियार ने एक पूजा नाम की महिला पर भी झपट्टा मारा। जानलेवा हमला करता हुआ एक और महिला पर झपटा। तभी गांव के कुत्ते ने सियार को दबोच लिया। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर उसे मार दिया।
ग्रामीणों का ऐसा कहना है कि सियार पागल होने की वजह से हमले पर हमले कर रहा था। काफी लोगों पर पहले भी हमला कर चुका है। उससे बचने के लिए हमने मजबूरी में उसे मारना पड़ा।
3 सियार थे, एक को पकड़ा, दो भाग निकले
मामले की खबर मिलते ही (Gwalior News) पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को दी। ऐसा बताया जा रहा है कि 2 से 3 सियार थे जो की कई बार हमला कर चुके हैं। जब हमने आज एक सियार को घेरा तो बचे 2 सियार मौका देख भाग निकले।
ये खबर भी पढ़ें: World Milk Day 2024: मिल्क प्रोडक्शन में MP मार रहा बाजी, इतने मीट्रिक टन K हो रहा उत्पादन; युवा ऐसे बनाएं करियर