/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jackal-attack-in-chhindwara-school-and-village-madhya-pradesh-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- छिंदवाड़ा के सेजवाड़ा गांव में सियार ने किया हमला।
- 6 स्कूली बच्चों समेत 11 ग्रामीण घायल, अस्पताल में भर्ती।
- ग्रामीणों ने हमलावर सियार को पीट-पीटकर मार डाला।
Chhindwara Sejwara village Jackal attack: जंगल से निकले जंगली जानवर अब गांवों में भी खतरा बनने लगे हैं। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सेजवाड़ा में एक सियार ने कहर बरपाया। स्कूल की प्रार्थना के दौरान बच्चों पर हमला किया और गांव में महिलाओं और पुरुषों को भी काटा। इस हमले में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 बच्चे शामिल हैं। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को मार गिराया, जबकि वन विभाग ने अन्य सियारों की तलाश शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब गांव में इस तरह की भयावह घटना सामने आई है।
सेजवाड़ा गांव में घुसा सियार, मचा हड़कंप
छिंदवाड़ा जिले के हर्रई वन परिक्षेत्र में स्थित सेजवाड़ा गांव में एक जंगली सियार ने गांव में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया। सुबह-सुबह गांव में घुसे खुंखार सियार ने जमकर आतंक मचाया। गांव में घुसते ही सियार ने जो सामने आया उसे काट लिया। इस हमले में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। सभी को घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्कूल में चल रही थी प्रार्थना, सियार ने किया हमला
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह-सुबह सियार ने पहले मोहल्ले में महिलाओं पर हमला किया, फिर वह गांव के स्कूल परिसर में घुस आया। उस समय प्रार्थना चल रही थी, तभी उसने 6 बच्चों को काट लिया। अचानक हुए हमले से स्कूल में भगदड़ मच गई। स्कूल से निकलकर वह बस्ती में आया और कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। सियार के हमले में कई महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं। हमले के बाद गांव और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों ने मार गिराया सियार, वन विभाग अलर्ट
हमले के बाद में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मोर्चा संभालते हुए सियार को मार गिराया, जबकि वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अन्य सियारों की सर्चिंग अभियान शुरू किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले न भेजने की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें...MP Train Stone Pelting: डबरा स्टेशन के पास झांसी-इटावा एक्सप्रेस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, ट्रेन में मची अफरा-तफरी
हमले में 11 घायल, अस्पताल में भर्ती
सियार के हमले में महिला-पुरुष और बच्चों सहित 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें 4 साल का बच्चा भी शामिल है। सभी लोगों को पहले अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर स्थिति देखते हुए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। सभी को भर्ती किया गया है, इलाज चल रहा है। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें