Advertisment

जबलपुर के मंडला में स्कूल ड्रेस में शराब खरीदने पहुंची छात्राएं, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, प्रशासन में मचा हड़कंप

author-image
Bansal news

मंडला जिले के नैनपुर के शासकीय स्कूल की कुछ छात्राओं का शराब दुकान से शराब खरीदते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हुआ. इस तस्वीर के समाने आते ही कई सवाल खड़े हो गए, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की टीम तत्काल सक्रिय हुई और उक्स शराब दुकान पर पहुंचे मामले की जांच शुरू की.

Advertisment

प्रशासन ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि स्कूली छात्राओं को शराब बेची गई थी. ऐसे में यह शराब दुकान के लाइसेंस की शर्तों का बड़ा उल्लंघन है, क्योंकि नाबालिगों को शराब बेचना कानूनन अपराध है. सीसीटीवी के खुलासे के बाद एसडीएम ने आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें