Advertisment

Jabalpur Murder Case: जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या, मामा ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट

author-image
Ujjwal Jain
Jabalpur Murder Case: जबलपुर में चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या, मामा ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट

जबलपुर में चलती ट्रेन के अंदर एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई है.... धनबाद-उधना एक्सप्रेस में एक टीचर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.... आरोपी कोई और नहीं, बल्कि टीचर का मामा ससुर निकला....ट्रेन में पहले दोनों के बीच बहस हुई थी, यात्रियों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर झगड़ा बढ़ गया.... तभी आरोपी मामा ससूर ने जेब से चाकू निकाला और टीचर पर 30 से ज्यादा वार कर दिए.... यह सब गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच हुआ.... ट्रेन जैसे ही जबलपुर पहुंची, आरपीएफ टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रेन की चेन खींचकर कूद गया और फरार हो गया.... बता दे की मृतक टीचर शैलेंद्र सिंह नरसिंहपुर के बनखेड़ी गांव के रहने वाले थे और सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे.... उनकी पत्नी आरपीएफ में आरक्षक हैं.... दोनों के बीच लंबे समय से तलाक का केस चल रहा था... वही 27 अक्टूबर को सतना कोर्ट में सुनवाई के दौरान शैलेंद्र ने तलाक देने से इनकार कर दिया था..... जिससे पत्नी के मामा गोविंद रघुवंशी नाराज हो गए थे.... उसी दिन कोर्ट में दोनों के बीच बहस भी हुई थी.... पेशी खत्म होने के बाद तीनों ट्रेन से जबलपुर लौट रहे थे, जहां यह वारदात हो गई... पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में कई टीमें लगी हैं

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें