Jabalpur Deputy Commissioner Arrested: मध्यप्रदेश के जबलपुर में आदित जाति विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे को जेल भेज दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर पर घर में बाघ की खाल रखने और आय से अधिक प्रॉपर्टी का मामला था। पिछले करीब एक महीने से डिप्टी कमिश्नर फरार चल रहा था। कोर्ट में जमानत याचिका लगाते हुए सरेंडर किया। हालांकि, कोर्ट से उसे जमानत दी गई। कोर्ट से सीधे जेल भेज दिया गया।
जुलाई महीने में जबलपुर के रामपुर और आधारताल के सरकारी और निजी आवासों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा था। सरवटे के घर से टीम को बाघ की खाल मिली थी। फिर मामले पर वन विभाग ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि जगदीश मां सावित्री सरवटे समेत परिवार के अन्य मेंबर्स खाल पर बैठकर पूजा करते थे। पूछताछ में सावित्री ने बताया के मंडला में रहते उनके ससुर ने तीन साल पहले खाल दी थी।
रक्षाबंधन पर घर आने की मिली थी सूचना
बाघ की खाल मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने सरवटे की प्रॉपर्टी की जांच की। जिसमें उनकी आय से अधिक प्रॉपर्टी सामने आई। इस बीच सूचना मिली कि रक्षाबंधन पर जगदीश सरवटे घर आया है। वन विभाग की टीम पकड़ने के लिए पहुंची, तब तक वह फरार हो चुका था।
करोड़ों की संपत्ति का मालिक है सरवटे
ईओडब्ल्यू की जांच में जगदीश सरवटे की आय से अधिक करोड़ों की प्रॉपर्टी सामने आई। जिसमें जबलपुर में दो, सागर में एक और भोपाल में एक बंगले मिले। रामपुर और भोपाल के बंगलों से महंगी शराब जब्त की गई थी। कान्हा में एक रिसोर्ट, मंडला में एक होटल और बांधवगढ़ में भी संपत्ति शामिल है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 16 जिलों में हैवी रेन अलर्ट, जानें अपने जिले का मौसम
Madhya Pradesh Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मानसून मेहरबान है। आधे से ज्यादा जिले पानी से तरबतर हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…