Advertisment

Jabalpur Train Route: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, जबलपुर रूट की इन दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Rani Kamalapati-Madan Mahal Express Train Coach Details Update: दीपावली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर रूट की दो प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

author-image
Wasif Khan
Jabalpur Train Route: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, जबलपुर रूट की इन दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

हाइलाइट्स

  • दीपावली पर यात्रियों को बड़ी राहत

  • जबलपुर रूट की दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

  • 17 से 22 अक्टूबर तक अस्थायी व्यवस्था

Advertisment

Jabalpur Train Route: दीपावली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर रूट की दो प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह कदम त्योहारी सीजन में यात्रा को सुगम बनाने और सीटों की कमी से राहत देने के लिए उठाया गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image जबलपुर जंक्शन।[/caption]

17 से 22 अक्टूबर तक अस्थायी व्यवस्था

रेल प्रशासन के अनुसार, ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Madan Mahal Express) में एक अतिरिक्त चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा। वहीं, ट्रेन संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल एक्सप्रेस (Rani Kamalapati-Adhartal Express) में एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी का कोच लगाया जाएगा। यह व्यवस्था 17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से लागू रहेगी।

ट्रेन संख्याट्रेन नामअस्थायी कोच वृद्धिअवधि
12061रानी कमलापति–मदनमहल एक्सप्रेस1 अतिरिक्त चेयर कार (CC)17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ​
22187रानी कमलापति–आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस1 अतिरिक्त सामान्य श्रेणी (GS) कोच17 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक
Advertisment

त्योहारों पर बढ़ जाती है भीड़

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि दीपावली जैसे त्योहारों पर भोपाल-जबलपुर रूट (Bhopal-Jabalpur Route) पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। चेयर कार कोच में आमतौर पर 78 सीटें होती हैं, जिससे रानी कमलापति-मदनमहल एक्सप्रेस में करीब 80 अतिरिक्त यात्रियों को सीट मिल सकेगी। वहीं आधारताल एक्सप्रेस में जोड़ा गया सामान्य कोच लगभग 90 से 100 यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। इस निर्णय से त्योहार पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

EPFO Rules Change 2025: ईपीएफओ ने Nominee नियमों में किया बदलाव, अब बच्चों को भी करना होगा शामिल

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नॉमिनेशन नियमों में बदलाव किया है। अब ईपीएफ (EPF) के अंतर्गत आने वाले पुरुष और महिला कर्मचारियों को पति या पत्नी के साथ-साथ अपने बच्चों को भी नॉमिनी बनाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Advertisment
Indian Railways Bhopal Railway News jabalpur Extra Coaches travel india Rani Kamalapati Station MP Rail news West Central Railway Train Updates Diwali travel Jabalpur Train Route Jabalpur Trains Madan Mahal Express Adhartal Express Railway Announcement Festive Season Travel Passenger Comfort
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें