/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Jabalpur-Train-Accident.webp)
Jabalpur Train Accident: जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो AC कोच पटरी से उतर गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के प्लॉट नंबर 6 पर पहुंच रही थी। हालांकि घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832250494506725413
हादसे की खबर मिलते ही WCR महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना नियंत्रण ट्रेन के उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने का काम कर रहा है। हादसे के चलते ट्रैक बाधित हुआ है। ट्रेन में 10 से 12 कोच थे। मेन लाइन से जुड़े कोच को अलग कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Jabalpur-Train-Accident-1-300x225.webp)
हादसे के समय ट्रेन की ये थी रफ्तार
एक्सीडेंट की शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में थी। हादसे की जांच के लिए जनरल मैनेजर ने आदेश दे दिए हैं। पटरी से उतरे एक पार्सल कोच है, जबकि एक AC कोच है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 5.35 बजे जबलपुर पहुंचती है, जो कि अपने तय समय पर पहुंच गई थी। इसके बाद जैसे ही ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी AC कोच के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल रेलवे हादसे की जांच में जुट गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Jabalpur-Train-Accident-2-300x225.webp)
PRO ने ये कहा
जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस आज जब सुबह 6 बजे प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची, तो यात्रियों ने कोच से उतरकर देखा तो ट्रेन के देखा तो 2 डिब्बे पटसी से उतरे हुए थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Jabalpur-Train-Accident-3-300x229.webp)
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक, जल्द ही ट्रैक को दुरुस्त कर दिया जाएगा। ट्रैक में सुधार के लिए कुछ समय के लिए जरूर इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेन को मदन महल स्टेशन पर रोक दिया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1832259666895679971
यात्रियों ने कहा- अचानक ऐसा लगा जैसे जोर से ब्रेक लगा हो
यात्री संदीप कुमार के मुताबिक, मैं कोच पर आराम कर रहा था। इसी दौरान कुछ झटके महसूस हुए फिर ऐसा लगा कि एकदम से ब्रेक लगा हो।
जब तक कुछ समझ आता, तब तक ट्रेन रुक चुकी थी। इसके बाद कुछ देर के लिए ऐसा भी लगा कि कोई हादसा हुआ हो। इसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही तो फिर हमने उतरकर देखा तो ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें: लटेरी में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत, 6 घायल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें