हाइलाइट्स
-
बच्चे ने बताई मां को किडनैपिंग की कहानी
-
मां को नहीं हुआ बच्चे की बात पर भरोसा
-
बच्चे से मिलने पहुंची कोचिंग टीचर
Jabalpur News: जबलपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां मां की डांट से बचने के लिए 8 साल के बच्चे ने खुद के ही अपहरण की कहानी रच डाली। आपको बता दें कि बच्चा कराटे की क्लास गया था, वहां से लौटते वक्त रास्ते में खेलने लगा।
काफी समय बीतने के बाद जब बच्चा घर आने लगा तो उसे लगा कि घर लेट पहुंचने पर मां उसको डांटेगी। मां की डांट से बचने के लिए बच्चे ने मोबाइल में देखी एक फिल्म के आधार पर अपनी किडनैपिंग की कहानी रची। मामला (Jabalpur News) आधारताल थाना क्षेत्र के महाराजपुर पार्वती नगर का है।
मां की डांट का डर: जबलपुर में 8 साल के बच्चे ने डांट से बचने रची अपहरण की कहानी, सुनकर चौंक जाएंगे आपhttps://t.co/A69YBnwLbD#JabalpurNews #kidnappings #childcreatedstory #kidnappingstory #MPNews #MadhyaPradesh #LatestNews #BansalNewsMPCG #HindiNews pic.twitter.com/9QY2ypRJ8o
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 16, 2024
बच्चे ने बताई मां को किडनैपिंग की कहानी
तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 8 साल के तुषारकांत वर्मा ने अपनी मां को बताया कि मां मैं जब कराटे क्लास से घर लौट रहा था, तो उसी समय दो लोग बाइक से आए और मुझे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले जाने लगे।
जब थोड़ा आगे पहुंचने पर मुझे मौका मिला तो मैने बैग से बॉटल निकाली और पीछे बैठे युवक के मुंह पर दे मारी। साथ ही जो युवक बाइक चला रहा था उसे मैने बैग उठाकर मार दिया। मेरे मारने के बाद जब तक दोनों किडनैपर खुद को संभालते तब तक में उनकों चकमा देकर बाइक से कूदकर (Jabalpur News) भाग निकला।
मां की डांट से बचने के लिए रची झूठी कहानी
जब (Jabalpur News) पुलिस ने बच्चे कहानी की वजह पूछी तो उसने बताया कि में कोचिंग से आने में लेट हो गया था। मुझे लगा कि देर से घर पहुंचने पर मां मुझे डांटेगी, जिससे बचने के लिए मैने मोबाइल पर देखी एक किडनैपिंग की कहानी के आधार पर अपने अपहरण की कहानी रची।
मां को नहीं हुआ बच्चे की बात पर भरोसा
जब बच्चे ने अपनी किडनैपिंग की स्टोरी मां को बताई तो बच्चे की बात पर मां को भरोसा नहीं हुआ, लेकिन बात को गंभीरता से लेते हुए परिजन आधारताल थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों की शिकायत पर (Jabalpur News) पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर आसपास के CCTV फुटेज चेक कराए। जिसके बाद बच्चे की असली घटना सामने आई। जांच के बाद पता चला कि बच्चे के साथ ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। उसने सिर्फ मां की डाट से बचने के लिए झूठी कहानी रची थी।
बच्चे की मां ने बताया
तुषारकांत की मां ने बताया कि बच्चे के घर आते ही मैने गेट खोला तो देखा कि तुषार का पूरा चेहरा लाल पड़ा हुआ था और जोर-जोर से हाफ रहा था।
मैने जब तुषार से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि दो बाइक सवारों ने उसको किडनैप कर लिया था।
हालांकि तुषार की ये बात सुनकर मुझे भरोसा नहीं हुआ था। मुझे उसकी बातों पर हंसी आ रही थी। फिर मैने पूछा कि तुम वापस कैसे आ गए? तो तुषार ने अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई और कहा कि बदमाश मुझे मारने की कशिश कर रहे थे, जिससे मेरे एक पैर में चोट भी लग गई है
ये भी पढ़ें: Kundalpur Mahamahotsav 2024 Live: मोहन भागवत और प्रहलाद पटेल ने संत शिरोमणि आचार्य सिंहासन का किया अनावरण
बच्चे से मिलने पहुंची कोचिंग टीचर
मामले की सच्चाई को जानने के लिए बच्चे की मां ने कोचिंग टीचर से संपर्क किया तो कराटे क्लास की संचालिका मधु ने बताया कि बच्चा 4 से 5 बजे वाली सिफ्ट में आया था। शुक्रवार के दिन वह साढ़े पांच बजे कोचिंग से निकल गया था।
आपको बता दें कि जानकारी मिलते ही क्लास टीचर भी बच्चे से मिलने उसके (Jabalpur News) घर पहुंची। कोचिंग टीचर ने जब तुषार की मां से बात की तो पता चला कि वो 6 बजे यानी आधे घंटे लेट घर पहुंचा था। उसने कहा कि उसे दो किडनैपर उठा ले गए थे, जिन्हें बोतल मारकर अपनी जान बचाकर घर आया।
यकीन दिलाने के लिए याद किया गाड़ी का नम्बर
पुलिस ने इस मामले में जब बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने एक स्कार्पियो का नंबर MP 20 CH 3204 बताया।
पुलिस ने बच्चे से पूछा कि तुम्हें बाइक का नंबर कैसे याद है, तब बच्चे ने बताया कि जो नम्बर उसने बताया वह बाइक का नहीं, बल्कि पास (Jabalpur News) से निकल रही एक गाड़ी का था।
पुलिस ने जब इस नम्बर की जांच की तो पता चला कि यह नम्बर एक स्कार्पियो का है। बच्चे ने अपनी बात पर यकीन दिलाने के लिए नम्बर याद किया था।
ये भी पढ़ें: प्यार में मिला धोखा: लॉ की स्टूडेंट ने बॉयफ्रेंड के सामने किले से कूदकर दी जान, पापा ने कहा- युवक ने ही दिया धक्का