/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpur-suspected-Bangladesh-rohingya-detention-army-area-zvj.webp)
हाईलाइट्स
- जबलपुर में आर्मी क्षेत्र से पकड़ाया बांग्लादेशी रोहिंग्या
- संदिग्ध से पूछताछ जारी, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां
- संदिग्ध की पहचान में मुश्किल, ट्रांसलेटर की ली मदद
Jabalpur Bangladeshi arrested: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उस वक्त उड़ गई जब डुमना एयरपोर्ट के पास आर्मी इलाके में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने खुद को बांग्लादेश निवासी रोहिंग्या मुसलमान बताया। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
एयरपोर्ट के पास संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी
मंगलवार शाम जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से सटे आर्मी एरिया में एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता मिला। वह टी-शर्ट और हाफ पैंट में घूम रहा था। इस दौरान पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में बोला- 'खाना खाने आया हूं'
थाने में युवक से जब पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह बंगाली भाषा में बात करने लगा। ऐसे में पुलिस को बयान लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद ट्रांसलेटर को बुलाया गया। शुरू में पुलिस को लगा कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन बाद में पूछताछ में उसने खुद को बांग्लादेश का निवासी बताया और कहा कि वह "खाना खाने आया हूं।" युवक ने अपना नाम रहमत अली बताया और कहा कि वह बांग्लादेश के बागुड़ा जिले का रहने वाला है।
बार-बार बदल रहा बयान, बढ़ा शक
पुलिस की पूछताछ में उसके बांग्लादेशी होने का पता लगा। युवक ने अपना नाम रहमत अली और गांव रामचंद्रपुर, जिला बागुड़ा (बांग्लादेश) बताया। पहले उसने पिता का नाम मन्ना सरकार बताया, फिर बदलकर मोहम्मद बताया। मां का नाम मेमरा बेगम बताया। इससे पुलिस को शक हुआ कि वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 9 लोगों के साथ भारत आया है। फिलहाल जांच जारी है, संदिग्ध की बातों में कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
बताया- 'मेरी पीएम शेख हसीना हैं'
जब उससे देश के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि "मेरे देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं"। पुलिस द्वारा बांग्लादेश की तस्वीरें दिखाने पर उसने उन्हें तुरंत पहचान लिया।
ये खबर भी पढ़ें...भोपाल के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रदर्शनी: CM मोहन ने देखे रीयूज मटेरियल से बने मॉडल्स, छात्राओं से किया संवाद
ट्रांसलेटर की मदद से हुई पूछताछ
भाषा की दिक्कत के चलते पुलिस को एक ट्रांसलेटर बुलाना पड़ा। युवक शुरू में टूटी-फूटी हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन ज्यादा सवालों पर वह बंगाली में जवाब देने लगा।
खुफिया एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि युवक की पहचान और उसके दावों की सच्चाई जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल उसे युवक को खमरिया थाने में रखा गया है, और पूछताछ जारी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP के ऊर्जा मंत्री का अनोखा संकल्प: न घर में न कार में, कहीं भी नहीं चलाएंगे AC, अब पंखे में सोएंगे प्रद्युम्न सिंह तोमर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HftwD1Lp-MP-Energy-Minister-Pradyuman-Singh-Tomar-resolves-not-to-use-AC-zvj-300x187.webp)
Minister Pradyuman Singh Tomar Resolution: जहां एक ओर देशभर में गर्मी चरम पर है, वहीं मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक ऐसा फैसला लिया है, जो उन्हें बाकी नेताओं से अलग बनाता है। उन्होंने संकल्प लिया है कि जून में महीने भर वे एयर कंडीशनर (AC) का बिल्कुल उपयोग नहीं करेंगे। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। मंत्री ने अपने इस निर्णय के पीछे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत अभियान का हवाला दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें