Advertisment

Jabalpur Sports Festival : परंपरागत खेलों से अवगत कराने की यह एक बड़ी पहल : केंद्रीय मंत्री

Jabalpur Sports Festival : परंपरागत खेलों से अवगत कराने की यह एक बड़ी पहल : केंद्रीय मंत्री, Jabalpur Sports Festival: This is a big initiative to inform about traditional sports: Union Minister

author-image
Bansal News
Jabalpur Sports Festival : परंपरागत खेलों से अवगत कराने की यह एक बड़ी पहल : केंद्रीय मंत्री

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने खेल महोत्सव की तारीफ करते हुए कहा कि इस खेल महोत्सव के जरिए जबलपुर के खिलाड़ियों को प्रांतीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका मिलेगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भारतीय प्रवासी सम्मेलन पर कहा कि भारतीय प्रवासियों को अपने देश की माटी से जुड़ने के मौका मिल रहा है। कई प्रवासी तो यहां अपनी जड़ों को तलाशने वाराणसी, गया जैसी जगहों पर जाकर अपनी वंशावली को ढूंढ रहे हैं। भारतीय प्रवासी यहां से एक अनोखा अनुभव लेकर लौट रहे हैं।

Advertisment

publive-image

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के कई ऐसे पारम्परिक खेल हैं, जिन्हें खेलकर हमारी कई पीढ़ियां बड़ी हुई हैं, लेकिन आज के बच्चों को उनकी जानकारी तक नहीं है। यह "खेल महोत्सव” नई पीढ़ी को पिट्ठू, गिल्ली-डंडा, कंचा, चींटी-धप्प, भौंरा, रस्सी कूद जैसे परंपरागत खेलों से अवगत कराने की एक बड़ी पहल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रवासी सम्मेलन के जरिए प्रवासी भारतीयों को देश की माटी से जुड़ने का मिल रहा मौका, बोले सांसद खेल महोत्सव खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका देगा। खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने इस खेल महोत्सव कार्यक्रम की तारीफ की।

publive-image

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंतव्य पर आज जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी 2023 से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती 23 जनवरी 2023 तक आयोजित "खेल महोत्सव” में सम्मिलित हुआ और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, पूर्णतः पारम्परिक खेल जैसे गिल्‍ली डंडा, रस्सी कूद, पिट्‌टू, चीटी धप, भौरा, कन्चे जैसे खेलों का भी वृहद स्तर पर आयोजन हो रहा है। इन सभी खेलों के साथ ही इस खेल महोत्सव में पतंग महोत्सव, विशाल साइकिल रैली व मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भारतीय प्रवासी सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के जरिए प्रवासी भारतीयों को देश की माटी से जुड़ने का मौका मिल रहा है, यही नहीं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के जरिए बहुत से महत्वपूर्ण अनुभव लेकर जा रहे हैं ।

Advertisment
jabalpur Virendra Khatik Jabalpur Sports Festival Jabalpur Sports Festival: This is a big initiative to inform about traditional sports: Union Minister Pravasi Sammelan Sports Festival
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें