हाइलाइट्स
- जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस में चोरों का धावा।
- गोपनीय डाटा से भरी हार्ड डिस्क ले भागे चोर
- वारदात के तीन दिन बाद FIR दर्ज, उठे सवाल
Jabalpur Smart City: जबलपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरों ने नगदी या सामान नहीं, बल्कि गोपनीय जानकारी से भरी हार्ड डिस्क चुराई और कंप्यूटर में पानी डालकर डाटा खराब करने की कोशिश की। कागज भी फाड़े गए। साथ ही टेंडर की फाइलों को नुकसान पहुंचाया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के तीन दिन बाद FIR दर्ज की गई, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यह मामला सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
स्मार्ट सिटी ऑफिस में चोरी, मचा हड़कंप
जबलपुर के जबलपुर के मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में हुई इस चोरी ने सबको चौंका दिया है। चोर सिर्फ सामान चोरी करने नहीं आए थे, उनका निशाना था महत्वपूर्ण डेटा। कंप्यूटर से हार्ड डिस्क निकालकर ले गए और कुछ कंप्यूटर में पानी डालकर हार्ड डिस्क करप्ट करने की कोशिश भी की गई। इतना ही नहीं, माइक और कई अन्य कीमती वस्तुएं भी तोड़ दीं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। चोरी के घटना के बाद हड़कंप हुआ है। FIR में देरी और सबूतों से छेड़छाड़, दोनों ही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं।
गोपनीय दस्तावेज और हार्ड डिस्क पर हाथ साफ
चोरी गए डाटा में कई जरूरी दस्तावेज और निर्माण कार्यों से जुड़े संवेदनशील रिकॉर्ड शामिल थे। ऑफिस में मौजूद कई जरूरी कागजात फाड़ दिए गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोरी योजनाबद्ध थी और खास उद्देश्य के साथ की गई।
ये खबर भी पढ़ें… Animal Cruelty: बेजुबान के साथ हैवानियत, डंडे से पीट-पीटकर स्ट्रीट डॉग की हत्या, बोरी में भरकर लगाई आग, FIR दर्ज
तीन दिन बाद दर्ज हुई FIR, देरी को लेकर उठे सवाल
जबलपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस में चोरी रविवार को हुई, लेकिन FIR गुरुवार को दर्ज की गई यानी तीन दिन बाद। यह देरी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही है। स्मार्ट सिटी के पीआरओ रवि राव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को सूचना दी गई है।
400 करोड़ का फंड, पहले भी उठे सवाल
जबलपुर स्मार्ट सिटी को 400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिल चुकी है। इस फंड के उपयोग को लेकर पहले भी धांधली के आरोप लगते रहे हैं। चोरी की यह घटना पुराने संदेहों को और पुख्ता करती है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी 3 जून को आएंगे भोपाल: AICC ऑब्जर्वर से करेंगे बातचीत, भितरघातियों को मार्क करेगी कांग्रेस
Rahul Gandhi Bhopal visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 जून को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के ठीक दो दिन बाद होने वाले राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस के संगठनात्मक सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी AICC पर्यवेक्षकों, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्गठन और भितरघातियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया भी तेज होगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…