Advertisment

SIR Voter List: जबलपुर में SIR में लापरवाही पर दो BLO और एक पटवारी सस्पेंड, एईआरओ और आठ सुपरवाइजरों को नोटिस जारी

Madhya Pradesh Jabalpur Collector Action Update; जबलपुर जिले में मतदाता सूची के सत्यापन (Special Intensive Revision- SIR) कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। एसआईआर कार्यक्रम के तहत दो बीएलओ

author-image
Wasif Khan
SIR Voter List: जबलपुर में SIR में लापरवाही पर दो BLO और एक पटवारी सस्पेंड, एईआरओ और आठ सुपरवाइजरों को नोटिस जारी

हाइलाइट्स

  • मतदाता सत्यापन में दो बीएलओ निलंबित
  • पटवारी पर सहयोग न करने की कार्रवाई
  • एईआरओ सहित नौ कर्मचारियों को नोटिस
Advertisment

Jabalpur SIR Voter List: जबलपुर जिले में मतदाता सूची के सत्यापन (Special Intensive Revision- SIR) कार्य में लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। एसआईआर कार्यक्रम के तहत दो बीएलओ और एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एक एईआरओ और आठ बीएलओ सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1991022832571335166?s=20

दो बीएलओ और पटवारी निलंबित

निलंबित कर्मचारियों में कैंट विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 150 के बीएलओ और सहायक ग्रेड 3 संदीप नंदा तथा उत्तर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 133 की बीएलओ और वनरक्षक मोनू भारती शामिल हैं। दोनों को पहले भी लापरवाही के लिए नोटिस दिए गए थे, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। शाहपुरा तहसील के पटवारी आशुतोष चतुर्वेदी को मतदाता सत्यापन में बीएलओ को आवश्यक सहयोग न देने पर निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में संदीप नंदा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय कैंट से और मोनू भारती को निर्वाचन कार्यालय उत्तर से संबद्ध किया गया है। पटवारी आशुतोष चतुर्वेदी का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय निर्धारित किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Bhopal Electricity Bill: भोपाल में बिजली बिल भुगतान का नया रास्ता, अब डाकघर और IPPB में भी कर सकेंगे भुगतान

नौ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन में अपेक्षित प्रगति न होने पर एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और आठ बीएलओ सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति परस्ते द्वारा जारी इन नोटिसों का जवाब 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब असंतोषजनक होने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कौन-कौन आए नोटिस के दायरे में

नोटिस पाने वालों में जबलपुर कैंट की एईआरओ जानकी उइके, बीएलओ सुपरवाइजर पुलकित त्रिवेदी, कैलाश उर्वेती, दीपक झारिया, अंकित विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा और राजकुमार मेहरा शामिल हैं। इसके अलावा जबलपुर पश्चिम विधानसभा के सुरेंद्र बर्मन और आशुतोष गौतम को भी नोटिस दिया गया है।

Advertisment

Bhopal BCLL Bus Route: भोपाल की सड़कों पर शुरू की गई 8 नई बसें, कोकता-सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक जाएंगी

भोपाल की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) ने मंगलवार (18 नवंबर) से 8 नई बसें शहर की सड़कों पर उतार दीं। ये बसें कोकता से सैर सपाटा होते हुए नीलबड़ तक चल रही हैं। नए रूट के शुरू होने से रोजाना करीब तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को सीधी सुविधा मिलने लगी है। बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर संचालित पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

election commission mp AERO notice MP BLO negligence case BLO suspended MP election department MP election duty negligence Jabalpur administrative action Jabalpur BLO supervisors Jabalpur collector action Jabalpur district administration Jabalpur election news Madhya Pradesh governance MP election staff action Patwari suspended Jabalpur SIR program MP suspension orders Jabalpur voter list revision MP voter list update MP voter verification issue voter verification lapse
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें