Advertisment

MP में रिश्वतखोरी: जबलपुर में SDM का ड्राइवर डेढ़ लाख रिश्वत लेते ट्रैप, नोटिस रफा-दफा करने के बदले मांगे थे पैसे

Jabalpur SDM Driver Rishwat: जबलपुर के शहपुरा में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM के ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Rahul Garhwal
Jabalpur SDM Driver Rishwat giraftar bribe case

रिपोर्ट - सोनल पांडेय

Jabalpur SDM Driver Rishwat: जबलपुर के शहपुरा में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM के ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सुनील पटेल ने किसान संग्राम सिंह से नोटिस रफा-दफा करने के लिए 3 लाख रुपये की मांग की थी। किसान ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर धनवंतरि नगर चौक पर रिश्वत लेते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ड्राइवर को फौरन निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला ?

शहपुरा के किसान संग्राम सिंह की जमीन पर बासमती धान का भंडारण किया गया था। इस मामले में तहसीलदार के निरीक्षण के बाद SDM ने किसान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद किसान पर दबाव बनाया गया और इसे खत्म करने के लिए ड्राइवर सुनील पटेल ने 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ, जिसे लेने के लिए सुनील पटेल ने किसान को धनवंतरि नगर चौक पर बुलाया।

लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई

किसान संग्राम सिंह ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त की टीम ने पूरी योजना के तहत आरोपी को ट्रैप करने का प्लान बनाया। जैसे ही ड्राइवर सुनील पटेल ने किसान से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी को सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। लोकायुक्त की टीम अब सुनील पटेल की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि उसने पहले भी इस तरह की हरकत की है या नहीं।

[caption id="attachment_719150" align="alignnone" width="451"]SDM driver arrested in Jabalpur ड्राइवर सुनील पटेल[/caption]

Advertisment

प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

गिरफ्तारी के तुरंत बाद प्रशासन ने भी कार्रवाई की। जबलपुर के अपर कलेक्टर ने आरोपी सुनील कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती बरती जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा से शुरू होगा कल्पवास, 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए शिविरों की व्यवस्था

लोकायुक्त की आगे की कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल हैं। साथ ही सुनील पटेल के बैंक खातों और उसकी संपत्तियों की भी जांच की जा सकती है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। किसान संग्राम सिंह की शिकायत पर हुए इस ट्रैप ऑपरेशन को प्रशासन और लोकायुक्त की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP के संतरों की बांग्लादेश में नो एंट्री: भारत के खिलाफ विरोध में संतरों पर लगा भारी टैक्स, सरकार ने खाने से किया मना

Madhya Pradesh Bribery Case SDM driver arrested in Jabalpur SDM driver arrested in Jabalpur taking bribe jabalpur SDM driver rishwat jabalpur SDM driver rishwat giraftar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें