Advertisment

Jabalpur SBI ATM Robbery:भांजे की स्कूल फीस भरने मौसी ने YouTube पर सीखा ATM तोड़ने का तरीका, लेकिन ले गई सीसीटीवी कैमरा

Madhya Pradesh Jabalpur ATM Robbery Case: जबलपुर के संजीवनी नगर का एटीएम लूटने का प्रयास करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि लूट में पकड़ाने से बड़ी चिंता स्कूल से नाम कटने की थी।

author-image
sanjay warude
Jabalpur SBI ATM Robbery

Jabalpur SBI ATM Robbery

Madhya Pradesh Jabalpur ATM Robbery Case: जबलपुर के संजीवनी नगर का एटीएम लूटने का प्रयास करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने 15 वर्षीय भांजे की स्कूल फीस भरने के लिए यूट्यूब पर एटीएम लूटने का तरीका सीखा था, हालांकि, जब वह एटीएम तोड़ नहीं पाई तो उसने सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गई। उसने यह भी बताया कि लूट में पकड़ाने से बड़ी चिंता स्कूल से नाम कटने की थी।

Advertisment

दरअसल, जबलपुर के संजीवनी नगर में 15 वर्षीय नाबालिग बालक अपने नाना-नानी के साथ रहता है। उसके पिता की मौत हो चुकी और मां बेटे के साथ नहीं रहती है। नाना की मजदूरी से ही परिवार का गुजारा चल रहा था। नाबालिग स्कूल फीस नहीं भरने से घर पर ही था।

फीस नहीं भरी तो कट जाएगा नाम

28 अगस्त को जब 25 वर्षीय मौसी भारती मेहरा अपने माता-पिता के घर पहुंची, तो उसने नाबालिग भांजे को मायूस बैठाा देखा और पूछने पर भांजे ने बताया कि उसकी दो महीने की स्कूल फीस बाकी है। स्कूल में बार—बार फीस लाने का दबाव बना रहे है, जल्द फीस नहीं जमा की तो नाम कट जाएगा।

कहीं से नहीं हुई रूपयों की व्यवस्था

भारती मेहरा को अपने भांजे की स्कूल छूट जाने की चिंता सताने लगी और जब कहीं से रूपयों की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो उसने यूट्यूब पर एटीएम तोड़ने के तरीके देखे और फिर 29 अगस्त की रात घर से औजार लेकर 1.40 बजे भांजे को साथ लेकर संजीवनी नगर के पास के एक एटीएम बूथ पर पहुंच गई।

Advertisment

Jabalpur SBI ATM Robbery

29 अगस्त की रात भांजे को साथ लेकर भारती मेहरा संजीवनी नगर के पास के एक एटीएम बूथ पर पहुंच गई थी।यह खबर भी पढ़ें: Vikramaditya Vedic Clock: दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का लोकार्पण, मोबाइल ऐप में भी 189 भाषाओं में देख सकेंगे मुहूर्त

आधे घंटे में भी तोड़ नहीं पाई एटीएम

पुलिस की पूछताछ में भारती मेहरा ने बताया कि यूट्यूब से सीखकर भी करीब आधे घंटे तक एटीएम तोड़ नहीं पाई, ऐसे में उसने सीसीटीवी कैमरा निकाल लिया, हालांकि, उसकी यह पूरी हरकत रिकार्ड हो गई थी। जिसमें दोनों के चेहरे साफ नजर आ रहे थे।

भारती ने माना यह तरीका गलत था

बैंक मैनेजर की शिकायत पर क्षेत्र की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर भारती को गिरफ्तार कर उसके भांजे को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में भारती ने बताया कि स्कूल फीस की चिंता सबसे बड़ी थी। हालां​कि, उसने माना का उसका यह तरीका गलत था

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Nirmala Sapre Membership: बीना विधायक निर्मला सप्रे मामले में HC का फैसला, दलबदल को लेकर इंदौर HC ने दिया अहम आदेश

High Court Indore Bench

Madhya Pradesh Bina MLA Nirmla Sapre Membership Case Update: बीना विधायक निर्मला सप्रे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। एमपी हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने उनकी सदस्यता रद्द करने को लेकर अहम फैसला सुनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Jabalpur SBI ATM Jabalpur SBI ATM Robbery Jabalpur SBI ATM Robbery Case YouTube. MP News Madhya Pradesh Jabalpur ATM Robbery Case ATM Bank Manager ATM Robbery Case Jabalpur Pilice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें