Advertisment

Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता

जबलपुर। Jabalpur News: मध्य प्रदेश जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की सामूहिक खुदकुशी से सनसनी फैल गई।

author-image
Bansal News
Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता

जबलपुर। Jabalpur News: मध्य प्रदेश जबलपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की सामूहिक खुदकुशी से सनसनी फैल गई। घटना गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर छापर इलाके की है, जहां मेडिकल कंपनी में एमआर रविशंकर बर्मन और उनकी पत्नी पूनम, बेटे आर्यन के शव बंद घर में फांसी के फंदे से लटके मिले।

Advertisment

भाई-बहन आसपास रहते हैं

मृतक रविशंकर चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। सभी भाई और एक बहन आसपास ही रहते हैं। शुक्रवार शाम रविशंकर अपनी ससुराल नरसिंहपुर से लौटे थे और तब से ही घर का दरवाजा बंद था। लगातार 2 दिनों तक घर का दरवाजा नहीं खुला। घर के अंदर से बदबू आने पर भाई संतोष बर्मन ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीनों की लाशें लटकी मिलीं।

आत्महत्या की आशंका

जबलपुर के रामपुर छापर इलाके में एक घर से मिलीं 3 लाशों पर सामूहिक आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। गोरखपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों शवों को फंदे से नीचे उतारा और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। गोरखपुर सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने कहा है कि रामपुर छापर इलाके के एमआर रवि शंकर बर्मन, पत्नी पूनम और बेटे आर्यन के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। यह कदम क्यों उठाया है, इसकी जांच की जा रही है।

Advertisment

लोगों के होश उड़ गए

इस घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर देखकर लोगों के होश उड़ गए। पुलिस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है।

यह भी पढ़ें- 

Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता

RBI Governor Shaktikanta Das: दो हजार के दो तिहाई से ज्यादा नोट बैंकों में आएं वापस- शक्तिकांत दास

MP News: सीएम शिवराज ने बीच सड़क पर खाए जामुन, पैदल सड़क पार की

MP Suicide jabalpur mass suicide khudkushi samuhik khudkushi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें