Jabalpur Road Parking Fees: जबलपुर में नगर निगम सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों से पार्किंग फीस वसूल करेगा। ये फीस घंटे के हिसाब से तय होगी। नगर निगम ने 4 जगहों को पार्किंग के लिए मार्क किया है, जहां लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे। निजी एजेंसी को ठेका दिया जाएगा। वाहन मालिकों को हर घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे।
इन जगहों पर देनी होगी पार्किंग फीस
तीन पत्ती से ब्लूम चौक तक बनी मॉडल रोड के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके अलावा सिविक सेंटर, चौपाटी, नौदरा ब्रिज, गोल बाजार इलाके की सड़क पर पार्किंग मिलेगी। निजी एजेंसी को ठेका देने के लिए निविदा निकाली जा रही है।
कितनी होगी पार्किंग फीस ?
सड़क के दोनों ओर गाड़ी खड़ी करने पर हर घंटे के हिसाब से 5 रुपए चुकाने होंगे। गाड़ी खड़ी करते ही ठेका कंपनी के कर्मचारी आपको एक पर्ची देंगे जिस पर तारीख और समय लिखा होगा। वापस जाने पर आपको यही पर्ची दिखानी होगी और घंटे के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
निर्धारित दूरी के बाद देनी होगी पार्किंग फीस
जबलपुर नगर निगम दुकानों के सामने गाड़ी पार्क करने पर भी पैसे वसूलेगा। अभी दुकानदार अपने ग्राहकों को दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने की परमिशन देते हैं। एक निर्धारित दूरी के बाद सड़क पर वाहन खड़े करने वाले मालिकों को पार्किंग फीस देनी होगी।
जब्त होंगी गाड़ियां
जबलपुर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी का कहना है कि लोग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़ा करें। गलत रोड या गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन जब्त होंगे और चालानी प्रक्रिया भी होगी। सड़कों के आसपास ठेका एजेंसी को वाहन जब्त करने वाले उपकरण और वाहन रखना होगा।
टू व्हीलर पार्किंग प्रस्तावित एरिया
कार्तिक होटल के आसपास रसल चौक
नौदरा ब्रिज
गुलाटी पेट्रोल पंप के आसपास
4 व्हीलर पार्किंग प्रस्तावित एरिया
नगर निगम कार्यालय के सामने
दीक्षित काम्पलेक्स कार्तिक होटल के पास
चौथापुल महर्षि विद्या मंदिर
सिविक सेंटर
ज्योति टाकीज के आसपास
समदड़िया माल के बाजू में
तैयब अली के आसपास
कलेक्ट्रेट की दीवार से लगकर
गुलाटी पेट्रोल पंप से गुरुद्वारा तक
अजय क्लासेस से राधाकृष्ण ज्वेलर्स गोरखपुर
तारा ज्वेलर्स से कपूर क्रासिंग गोरखपुर
माडल रोड के दोनों तरफ पार्किंग
कलेक्ट्रेट से ओमती थाने तक
ये खबर भी पढ़ें: शादी की किफायती शॉपिंग के लिए बढ़िया हैं दिल्ली के यह मार्केट
2 व्हीलर और 4 व्हीलर कंबाइन पार्किंग प्रस्तावित एरिया
सिविक सेंटर
नायडू व्यायामशाला के आसपास
अंजुमन स्कूल के आसपास
समदड़िया माल के तीनों ओर
जेडीए मार्केट सिविक सेंटर
ओमती से विक्टोरिया जाने वाले मार्ग
देशबंधु काम्पलेक्स के आसपास
पुलिस कंट्रोल रूम के दूसरी तरफ सड़क
नेशनल अस्पताल के सामने लार्डगंज
गोल बाजार के चारों ओर
खंडेलवाल फर्नीचर सिविक सेंटर
रद्दी चौकी के आसपास
रानीताल चौक से यादव कॉलोनी तक
सतना बिल्डिंग के रोड की दूसरी तरफ
रूपाली शो रूम से बड़ा फुहारा रोड की दोनों ओर
विक्टोरिया अस्पताल के रोड के दूसरी तरफ
ये खबर भी पढ़ें: बंसल न्यूज ऐप पर सुबह 7 बजे से लगातार: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा और विजयपुर-बुधनी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के सटीक नतीजे