Advertisment

Jabalpur Rishwat Case: हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, मकान के नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार

Jabalpur Rishwat Case: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा। Jabalpur Rishwat Bribe Case Housing Board Babu MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Rishwat Case

Jabalpur Rishwat Case

हाइलाइट्स

  • हाउसिंग बोर्ड का बाबू घूस लेते पकड़ाया
  • मकान नामांतर के लिए 50 हजार की मांग की थी
  • लोकायुक्त पुलिस ने किया बाबू को रंगे हाथ पकड़ा
Advertisment

Jabalpur Rishwat Case: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के बाबू को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा। आरोपी बाबू का नाम अमन कोष्ठा है और सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ है।

उसने मकान के नामांतरण के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन पहली किस्त 10 हजार रुपए लेते शुक्रवार, 8 अगस्त को पकड़ाया।

नामांतरण के लिए बाबू कर रहा था परेशान

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी कई दिनों से मकान के नामांतरण को लेकर टरका रहा था, फिर रिश्वत की मांग करने लगा। कई बार आग्रह करने पर भी बिना घूस के काम नहीं कर रहा था। जिसके आद पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस एसपी जबलपुर को मामले की शिकायत की।

Advertisment

प्लानिंग के अनुसार, शुक्रवार, 8 अगस्त को दोपहर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में बाबू अमन कोष्ठा को 10 हजार रुपए लेते पकड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि बाबू 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था।

नामांतरण के लिए एक महीने से टरका रहा था

महाराजपुर निवासी हाकम साहू ने कुछ महीने पहले हाउसिंग कॉलोनी में एक मकान खरीदा था, जिसके नामांतरण के लिए जरूरी कागजात हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में जमा करा दिए थे।
करीब एक महीने से हाकम साहू मकान के नामांतरण के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, पर उन्हें टरकाया जा रहा था।

बाबू ने 50 हजार की रखी डिमांड

काफी प्रयास के बाद पता चला कि मकान की फाइल बाबू अमन कोष्ठा के पास अटकी हुई है। हाकम साहू लगातार उसके पास जा रहे थे, पर हर बार वह कोई न कोई बहाना बना देता था। बाबू अमन ने हाकम से डिमांड की थी कि 50 हजार रुपए देने पर तुम्हारा काम हो जाएगा। इस पर शिकायतकर्ता ने पैसे ज्यादा होने की बात कही, बाद में सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ।

Advertisment

10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू

बाबू अमन कोष्ठा के खिलाफ रिश्वत की शिकायत का लोकायुक्त पुलिस एसपी ने सत्यापन कराया। जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्लानिंग के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने धनवंतरी नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में छापा मारते हुए बाबू अमन को 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस डीएसपी नीतू त्रिपाठी बताया कि शिकायतकर्ता को बाबू अमन कोष्ठा मकान का नामांतरण न कर, परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत उसने कार्यालय में आकर एसपी से की थी।

ये भी पढ़ें:  Rewa Special Train: रक्षाबंधन पर भोपाल से रीवा जाना है तो कुछ ही घंटों बाद रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

Advertisment

बाबू को ऐसे किया ट्रैप

शुक्रवार को बाबू अमन कोष्ठा ने हाकम का फोन कर ऑफिस में बुलाया। इसी दौरान हाकम ने लोकायुक्त पुलिस को सूचित किया और हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पहुंच गया। हाकम से जैसे की अमन ने रिश्वत ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस न उसे पकड़ लिया।

Damoh Rishwat Case: दमोह में 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें मामला

MP Damoh Lineman Arrested Taking Bribe Case: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की सख्त कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। एमपी में हर दिन रिश्वत मांगने के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह से सामने आया है। जहां सागर लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के लाइनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन ने आटा चक्की संचालक से रिश्वत की मांग की थी। पूरा मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हरई का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Jabalpur Lokayukta action Jabalpur Rishwat Case Housing Board bribery case Aman Koshta arrested house mutation bribery Madhya Pradesh corruption case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें