RDVV Jabalpur News: रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राजेश कुमार वर्मा पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने कुलगुरू के खिलाफ राज्यपाल, राज्य महिला आयोग और उच्च शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में अभद्र इशारे, उत्पीड़न और तंग करने वाले स्टाफ सदस्यों से बचाने की गुहार लगाई है। महिला ने शिकायत में कहा कि किसी महिला के साथ वाइस चांसलर का ऐसा व्यवहार अशोभनीय है।
सीसीटीवी से हो सकती है मामले की पुष्टि
महिला ने कहा कि कुलगुरू के आपत्तिजनक और अभद्र इशारे करने से मानसिक रूप से आहत है। शिकायत में पीड़िता ने कहा, ’21 नवंबर को 3 बजे चांसलर ने कक्षा चर्चा में अधीनस्थानों को निर्देश देते हुए उनके प्रति गंदे इशारे किए थे। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है।’
यह भी पढ़ें: MP में जल्द दौड़ेंगी सरकारी बसें, प्रबंधन सरकार करेगी, यात्रियों को मिलेगी सभी लेटेस्ट सुविधा
वॉट्सऐप ग्रुप में अनुचित टिप्पणी की गई
उसी शाम करीब 6 बजे कुलगुरू ने उनके खिलाफ परीक्षा की तिथि को बढ़ाने को लेकर निराधार आरोप लगाए। शिकायत में महिला ने 13 अक्टूबर की घटना का जिक्र किया है, जिसमें गेस्ट टीचर्स के मानदेय के संबंध में टिप्पणी की गई।
इसमें यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में अतिथि शिक्षकों और विभाग अध्यक्षों ने गलत टिप्पणी की। वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिनन कुलगुरू राजेश कुमार है। उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मैसेज डीलिट कर दिए।
महिला ने शिकायत में क्या लिखा
महिला ने कहा कि 20-21 अक्टूबर को गेस्ट लेक्चरर ने धमकी भरे मैसेज किए। पीड़िता ने शिकायत के साथ वाइस चांसलर राजेश कुमार को पत्र लिखकर वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट की कॉपी लगाई है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘विश्वविद्यालय का माहौल महिला कर्मचारियों के काम करने के लिए सही नहीं है। यूनिवर्सिटी के वॉट्सऐप ग्रुप में गेस्ट टीचर रात को मैसेज करते हैं।’
यह भी पढ़ें: 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में मोहन यादव सरकार, जानिए कब होगा विधानसभा में पेश
सारे आरोप गलत है- वाइस चांसलर
इस मामले में वाइस चांसलर राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि इस संबंध में शिकायत को लेकर जानकारी नहीं है। मेरे लिए मृतशक्ति पूजनीय है। सारे आरोप गलत है। ऐसा कुछ नहीं है।