/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-NSUI-Protest.webp)
Jabalpur Employees Protest
हाइलाइट्स
RDVV में कर्मचारियों की हड़ताल
छात्रों के सारे काम-काज ठप
NSUI ने वीसी का किया घेराव
Jabalpur Employees Protest: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में बीते दो हफ्ते से कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। कामकाज पूरी तरह ठप है। छात्र परेशान हैं। उन्हें डिग्री, मार्कशीट और अन्य पेंडिंग हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) के कार्यकताओं ने कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा का विरोध किया। प्रदर्शनकर्ताओं ने वीसी की गाड़ी रोक दी और उस पर काले गुब्बारे बांध दिए। एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों की डिग्री और प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।
कर्मचारियों की हड़ताल से काम-काम ठप
कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर छात्रों पर पड़ रहा है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई तो जारी है, लेकिन डिग्री, मार्कशीट और अन्य प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। सैकड़ों छात्र डिग्री और प्रमाणपत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल पा रहा।
[caption id="attachment_900692" align="alignnone" width="921"]
कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा की कार पर काले गुब्बारे बांधकर विरोध जताते एनएसयूआई के कार्यकर्ता।[/caption]
NSUI ने छात्र समस्याओं के समाधान की मांग की
इसी समस्या को लेकर को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा का विरोध किया। जैसे ही कुलपति विश्वविद्यालय से निकलने लगे, प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी रोक दी और उस पर काले गुब्बारे बांध दिए। एनएसयूआई की मांग है कि छात्रों की डिग्री और प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
कुलगुरु के केबिन में भी घुसे कार्यकर्ता
जब कुलगुरु ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने से मना कर दिया और गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगे, तो कार्यकर्ताओं ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। इसके बाद कुलगुरु वापस अपने केबिन में लौट गए। एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी जोर-जबरदस्ती करते हुए उनके केबिन में घुस गए। जब वहां भी कुलगुरु ने बातचीत से मना किया, तो नाराज कार्यकर्ताओं ने केबिन के अंदर ही काले गुब्बारे छोड़ दिए।
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और कुलगुरु इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, पिछले 15 दिनों से कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन कुलगुरु उनकी समस्याएं सुनने या हल करने को तैयार नहीं हैं।
छात्राएं डिग्री और मार्कशीट के लिए बहुत परेशान हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से असंवेदनशील हो गया है। कुलपति खुद इस व्यवस्था की विफलता के लिए जिम्मेदार हैं। सचिन का कहना है कि जब तक कुलगुरु छात्रों के हित में आगे नहीं आते और डिग्री नहीं देते, तब तक प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।
कुलगुरु बोले- कर्मचारियों से बातचीत चल रही
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदर्शन के बारे में कुलगुरु डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि यह सच है कि डिग्री न मिलने के कारण छात्र परेशान हैं। इस मुद्दे पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से बातचीत की जा रही है, लेकिन उनकी जो मांगें हैं, वे शासन स्तर पर ही पूरी हो सकती हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर जो भी मांगें पूरी होनी थीं, वो हो चुकी हैं।
वहीं, छात्रों को डिग्री न मिलने की समस्या पर कुलगुरु का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
MP Dalit Family Boycott: दलित के घर खाना खाने पर सामाजिक बहिष्कार, फिर मंत्री जी ने पेश की मिसाल, पढ़िए पूरा मामला
MP Dalit Family Boycott: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रायसेन में उस दलित परिवार के घर भोजन किया, जहां भोजन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार हुआ था। रायसेन जिले के पिपरिया पुंआरिया गांव में हाल ही में एक अनुसूचित जाति (SC) परिवार के यहां भोजन करने पर लोगों का सामाजिक बहिष्कार हुआ। अब उसी परिवार के घर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-minister-lunch-dalit-house.webp)
चैनल से जुड़ें