Advertisment

MP News: 125 रुपए की मिठाई की चोरी पर FIR, बेकरी से एक किलो रसगुल्ले ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना

Jabalpur rasgulla theft case: मध्य प्रदेश के जबलपुर से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक दुकानदार ने दो आरोपियों के खिलाफ दुकान से रसगुल्ले चोरी का मामला दर्ज करवाया है। साथ ही पुलिस को चोरी का CCTV फुटेज भी सौंपा है।

author-image
Vikram Jain
MP News: 125 रुपए की मिठाई की चोरी पर FIR, बेकरी से एक किलो रसगुल्ले ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई घटना
हाइलाइट्स
  • जबलपुर में 125 रुपये के रसगुल्ले चोरी होने की FIR दर्ज
  • दुकान के CCTV फुटेज में कैद हुई चोरी की घटना
  • रसगुल्ले के डिब्बे के साथ गुटखा पाउच भी ले भागे युवक
Advertisment

Jabalpur rasgulla theft case: चोरी की खबरें अक्सर कीमती सामान को लेकर होती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश जबलपुर से रसगुल्ला की चोरी की घटना है। यहां एक युवक ने रसगुल्ले और गुटखा के दो पाउच चुरा लिए। मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब CCTV फुटेज सामने आया और मामले में एफआईआर दर्ज हो गई। अब यह अनोखा मामला चर्चा में आ गया है।

यह मामले को लेकर इसलिए भी चर्चा हो रही क्योंकि भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत 5000 रुपए से कम के सामान चोरी पर केस दर्ज नहीं हो सकता है। इसके बावजूद, चोरी की एफआईआर दर्ज की गई। अब इस मामले ने गंभीर सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या पुलिस को ही कानून की जानकारी नहीं है?

रसगुल्ला चोरी की अनोखी घटना ने सबको चौंकाया

जबलपुर से रसगुल्ला चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां सिहोरा क्षेत्र में 24 अप्रैल 2025 को बेकरी शॉप से एक युवक ने 125 रुपए के एक किलो रसगुल्ला और दो गुटखा के पैकेट चुरा लिए। घटना तब हुई जब दुकानदार सो रहा था और इस दौरान दो युवक स्कूटी से दुकान पहुंचे और एक किलो रसगुल्ले पर हाथ साफ कर दिया। अब रसगुल्ला चोरी की अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया है। यह दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Advertisment

झपकी लेते रहा दुकानदार, रसगुल्ले ले उड़ा युवक

बताया जा रहा है है कि जब बेकरी शॉप में दुकानदार नींद ले रहा था, इस दौरान बाइक से आया चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दुकान में घुसा। उसका साथी साइड में खड़ा रहा। दुकानदार की नींद का फायदा उठाकर युवक काउंटर के पास गया और वहां रखा रसगुल्ला का डिब्बा और दो गुटखा के पाउच लेकर चुपचाप निकल गया।

चार दिन बाद सामने आई चोरी की घटना

28 अप्रैल को दुकानदार देवकरण किसी अन्य काम से CCTV फुटेज देख रहे थे, तभी उन्होंने चोरी की यह घटना देखी। वीडियो में चोर साफ तौर पर रसगुल्ले और गुटखा चुराता नजर आया। मामले में CCTV फुटेज के आधार पर चोर की पहचान सिहोरा निवासी आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई। इसके बाद दुकानदार देवकरण सीधे थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

टोटल 165 रुपए का सामान चोरी

चोरी हुए सामानों की कुल कीमत 165 रुपए थी, जिसमें रसगुल्ले 125 रुपए और गुटखा 40 रुपए। दुकानदार ने पुलिस को बतौर सबूत CCTV फुटेज भी सौंपा है। जिसमें चोर चोरी करते आ नजर आ रहे हैं। मामले में थाने में डयूटी पर तैनात अधिकारी ने भी बिना देर किए चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली। अब 165 रुपए के सामान की चोरी मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...  रतलाम के हुसैन टेकरी से बेशकीमती हीरा चोरी का रहस्य: कमेटी ने छिपाई थी डायमंड गायब होने की बात

जांच के बाद प्रावधान के तहत हो कार्रवाई

मामले में FIR दर्ज होने के बाद एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है, इसलिए कानूनी जांच पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। एएसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

publive-image

सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, थाने में खड़ी की थी आरोपी की गाड़ी! तलाश जारी

Advertisment

Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना में एक घटना सामने आई है। जहां सोमवार की देर रात: जैतवारा थाने के अंदर मुंशी को गोली मार दी गई है। इस घटना में मुंशी प्रिंस गर्ग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बाद उन्हें घायल रीवा रेफर (Rewa News) किया गया है। जानकारी के अनुसार मुंशी को बैरक में खाना खाते वक्त गोली मारी गई है। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए तलाश जारी है। इस मामले में SP आशुतोष ने घटना की जानकारी ली है। इस खबर को पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

jabalpur news jabalpur police Jabalpur rasgulla theft MP sweet theft case bakery theft CCTV funny theft incident India rasgulla stolen in shop jabalpur bakery theft FIR on sweets theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें