Advertisment

Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC के साथ गाड़ी में 15 कोच

Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त को पहली इंटरसिटी ट्रेन चलाई जा रही है। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Raipur New Train

Jabalpur Raipur New Train

हाइलाइट्स

  • जबलपुर-रायपुर पहली इंटरसिटी 3 अगस्त से चलेगी
  • जबलपुर से सुबह 6 बजे रायपुर के लिए होगी रवाना
  • 8 घंटे का सफर तय कर पहुंचेगी रायपुर 
Advertisment

Jabalpur Raipur New Train: जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त को पहली इंटरसिटी ट्रेन चलाई जा रही है। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी।
करीब 8 घंटे के सफर तय कर यात्री गंतव्य तक पहुंचेंगे। लंबे समय से इस रूट पर नई ट्रेन चलने का यात्रियों को इंतजार था।

ये रहेगा ट्रेन का रूट

ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से होते हुए इंटरसिटी 6.10 को मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी।

इंटरसिटी में 15 कोच होंगे

रक्षाबंधन त्योहार से पहले इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

Advertisment

मरम्मत और धुलाई जबलपुर में होगी

रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की सुविधा नहीं है। रायपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों की धुलाई और मरम्मत दुर्ग में होती है। जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन रायपुर की सेकेंड्री ट्रेन होगी। रायपुर स्टेशन में सिर्फ वाटर फिलिंग और सफाई का काम होगा। इस ट्रेन की मरम्मत और धुलाई जबलपुर में होगी।

वर्तमान में एकमात्र ट्रेन, उसमें भी वेटिंग

वर्तमान में रायपुर से जबलपुर के बीच एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। इस वजह से अमरकंटक एक्सप्रेस में टिकटों की भारी मारामारी चल रही है। स्लीपर कोच में रक्षाबंधन से एक दिन पहले 8 अगस्त को नो-रूम है और 17 अगस्त तक लम्बी वेटिंग चल रही है।

एसी थ्री टायर 12 अगस्त तक औसतन 50 के करीब वेटिंग चल रही है। नई इंटरसिटी ट्रेन के चलने से यात्रियों का यह दबाव कम होने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल पाने की संभावना है।

Advertisment

ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से होते हुए इंटरसिटी 6.10 को मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी।

इंटरसिटी में 15 कोच होंगे

रक्षाबंधन त्योहार से पहले इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

मरम्मत और धुलाई जबलपुर में होगी

रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की सुविधा नहीं है। रायपुर मंडल से चलने वाली ट्रेनों की धुलाई और मरम्मत दुर्ग में होती है। जबलपुर-रायपुर के बीच चलने वाली नई ट्रेन रायपुर की सेकेंड्री ट्रेन होगी। रायपुर स्टेशन में सिर्फ वाटर फिलिंग और सफाई का काम होगा। इस ट्रेन की मरम्मत और धुलाई जबलपुर में होगी।

Advertisment

वर्तमान में एकमात्र ट्रेन, उसमें भी वेटिंग

वर्तमान में रायपुर से जबलपुर के बीच एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार है। इस वजह से अमरकंटक एक्सप्रेस में टिकटों की भारी मारामारी चल रही है। स्लीपर कोच में रक्षाबंधन से एक दिन पहले 8 अगस्त को नो-रूम है और 17 अगस्त तक लम्बी वेटिंग चल रही है।

एसी थ्री टायर 12 अगस्त तक औसतन 50 के करीब वेटिंग चल रही है। नई इंटरसिटी ट्रेन के चलने से यात्रियों का यह दबाव कम होने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल पाने की संभावना है।

जबलपुर- रायपुर इंटरसिटी का शैड्यूल

publive-image

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी से जुड़े सामान्य प्रश्न..

Q. जबलपुर इंटरसिटी 11702 कुल कितनी दूरी तय करती है ?

A. जबलपुर इंटरसिटी 11702 408 किमी की दूरी तय करती है।

Q. जबलपुर इंटरसिटी 11702 कितने स्टेशनों से होकर गुजरेगी ?

A. जबलपुर इंटरसिटी 11702 अपने मार्ग में कुल 3 स्टेशनों से होकर गुजरेगी है।

Q. जबलपुर इंटरसिटी 11702 का प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन कौन सा है ?

A. जबलपुर इंटरसिटी 11702, जबलपुर जंक्शन से रायपुर जंक्शन तक चलती है।

Q. 11702 जबलपुर इंटरसिटी हफ्ते में कितने दिन चलेगी है ?

A. 11702 टाइम टेबल के अनुसार, जबलपुर इंटरसिटी हफ्ते में 7 दिन चलेगी।

Q. जबलपुर इंटरसिटी 11702 के लिए प्रारंभिक स्टेशन का कोड क्या है ?

A. जबलपुर इंटरसिटी 11702 का प्रारंभिक स्टेशन कोड JBP है।

Q. जबलपुर इंटरसिटी 11702 के लिए का अंतिम स्टेशन का कोड क्या है ?

A. जबलपुर इंटरसिटी 11702 का अंतिम स्टेशन कोड R है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ HC का अहम फैसला: विभागीय गलती से मिले अधिक वेतन की नहीं होगी वसूली, कर्मचारियों को मिलेगा ब्याज सहित पैसा

Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल रन, 120 किमी घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Jharkheda-Shyampur railway line Successful speed trial run

Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल परियोजना के तहत भोपाल मंडल में स्पीड ट्रायल रन हुआ। झरखेड़ा से श्यामपुर खंड तक 120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन चली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

IRCTC amarkantak express Jabalpur Raipur Intercity Train Raksha Bandhan train booking Jabalpur Raipur New Train Jabalpur Raipur Train Time New Train Launch August 2024 Train Waiting List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें