Advertisment

Jabalpur railway bridge: फोन पर बात करना पड़ा भारी,एक लापरवाही से हो गईं युवक की मौंत ।

abalpur railway bridge: फोन पर बात करना पड़ा भारी,एक लापरवाही से हो गईं युवक की मौंत abalpur railway bridge: had to talk on the phone heavily, a young man died due to carelessness.।

author-image
Bansal news
Jabalpur railway bridge: फोन पर बात करना पड़ा भारी,एक लापरवाही से हो गईं युवक की मौंत ।

image source@RailMinIndia@drmpune

जबलपुर। हिरन नदी पर बना सिमरिया घाट रेलवे पुल  के पास ट्रेन से एक युवक गिर गया , तीसरे दिन उसकी लाश पुलिस को मिली।उस युवक के परिजन स्टेशन और उसके आसपास उसे लगातार तलाश कर रहें थे। वह मैहर दर्शन करके लौट रहा था। तब पता चला कि मोबाइल पर बात करते समय वह  नदी में गिरगया  था

Advertisment

भाइयों के साथ मैहर से दर्शन कर लौटते समय अचानक ट्रेन से गायब होने वाले युवक की हिरन नदी में लाश मिली। तीसरे दिन लाश मिलने के बाद परिजनों ने शव की पहचान की। खितौला पुलिस ने मामला जांच में लिया है। तीन दिन तक परिजन रेलवे स्टेशन और उसके आसपास उसकी तलाश कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार टेमरभीटा गोराबाजार निवासी अजय चक्रवर्ती फुफेरे भाई बरगी नगर निवासी राजा चक्रवर्ती (25) और महेंद्र चक्रवर्ती के साथ छह मार्च को मैहर दर्शन करने गया था। वहां से तीनों रीवा स्पेशल ट्रेन से लौट रहे थे। सिहोरा स्टेशन में तीनों ने एक साथ चाय पी थी। फिर ट्रेन चल दी। अजय मोबाइल से बातें करते हुए डिब्बे में घूम रहा था। जबलपुर स्टेशन पर राजा व महेंद्र उतरे तो अजय नहीं मिला। तब से दोनों अजय को तलाश रहे थे।हिरन नदी में मिली लाश

मोबाइल पर बात करना,पड़ा भारी।
अजय की लाश खितौला पुलिस ने सोमवार को हिरन नदी से बरामद किया। राजा ने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान की। पुलिस को संदेह है कि मोबाइल पर बात करते समय सिमरिया घाट से गिर गया होगा। खितौला पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। खितौला पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें