Advertisment

जबलपुर स्टेशन पर 4 दिन का रेलवे ब्लॉक: RKMP- अधारताल इंटरसिटी ट्रेन मदनमहल से चलेगी

Jabalpur Railway Station: जबलपुर स्टेशन पर 4 दिन का रेलवे ब्लॉक: RKMP- अधारताल इंटरसिटी ट्रेन मदनमहल से चलेगी jabalpur-railway-block-intercity-train-short-terminated hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Railway Station

Jabalpur Railway Station

Jabalpur Railway Block Intercity Train Station: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस का काम चल रहा है। स्टेशन पर जरूरी सुधार कार्यों के कारण 27 मई से 30 मई तक हर दिन तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक का सीधा प्रभाव रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पड़ेगा, जिसे इन चार दिनों के लिए मदनमहल स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजिनेट किया जाएगा। इसी स्टेशन तक आएगी और यहीं से रवाना होगी।

Advertisment

रेलवे ने किया अनुरोध

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा पर जाने से पहले अपनी ट्रेन की असली स्थिति की जानकारी एनटीईएस मोबाइल ऐप (NTES Mobile App) या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से जरूर प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें:  मोहसिन खान पर चौथी FIR: राइफल दिलाने के नाम पर ध्रुव महाजन से लिए 2 लाख 80 हजार, 7 साल में नहीं लौटाए

मदनमहल स्टेशन तक ही चलेगी

गाड़ी नंबर 22187, जो रानी कमलापति से अधारताल जाती है, 27 से 30 मई तक मदनमहल स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी। यानी यह ट्रेन इन तारीखों में मदनमहल से आगे अधारताल तक नहीं जाएगी।
वहीं गाड़ी नंबर 22188, जो अधारताल से रानी कमलापति आती है, इन्हीं तारीखों में मदनमहल स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। यानी यह ट्रेन अधारताल से मदनमहल तक नहीं चलेगी।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

इंदौर की कंपनी पर Cyber Attack: सर्वर हैक कर मांगी फिरौती, हैकर बोला- ‘पैसे नहीं दिए तो डेटा पब्लिश कर दूंगा’

Indore Company Cyber Attack

Indore Company Cyber Attack: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी के मुख्य सर्वर को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने सर्वर की स्क्रीन पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा था कि डेटा चुराया गया है। अगर फिरौती (रैनसम) नहीं दी गई, तो पूरा डेटा सार्वजनिक कर दिया जाएगा। कंपनी के जीएम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

jabalpur railway station West Central Railway Mega Block Intercity Express Short Terminated Train Rani Kamlapati-Adhartal Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें