Advertisment

जबलपुर में 3 निजी स्कूलों पर कार्रवाई: इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

Jabalpur Private School Fees Return: जबलपुर में 3 निजी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

author-image
BP Shrivastava
जबलपुर में 3 निजी स्कूलों पर कार्रवाई: इन स्कूलों को 33.78 करोड़ ली गई ज्यादा फीस पैरेंट्स को करनी होगी वापस

Jabalpur Private School Fees Return: जबलपुर जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस खिलाफ शुरू किया अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार, 2 जनवरी को तीन और स्कूलों के 47 हजार 904 छात्रों से फीस के रूप के ज्यादा लिए गए 33 करोड़ 78 लाख रुपए वापस करने के आदेश दिए है। यह राशि साल 2018-19 से 2024-25 तक यानी सात साल में ज्यादा ली गई फीस है। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गठित जिला समिति ने तीनों स्कूलों से यह राशि 30 दिन में पैरेंट्स को वापस करने के आदेश दिए हैं।

Advertisment

स्कूलों को 30 दिन में लौटानी होगी ज्यादा ली गई फीस

निजी स्‍कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में गठित जिला समिति ने आज तीन और निजी स्‍कूलों को अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस को अमान्‍य कर दिया है। साथ ही इन स्कूलों को बढ़ाई गई फीस पैरेंट्स को 30 दिन में वापस करने के आदेश दिए हैं।

इन स्कूलों पर हुई कार्रवाई

  • नचिकेता उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय विजय नगर,
  • स्‍माल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल
  • सेंट जोसफ कान्‍वेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल रांझी

खबर अपडेट हो रही है...

Jabalpur Collector Jabalpur Private School Fees Return Jabalpur Private Schools Action Action against 3 private schools
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें