Advertisment

जबलपुर में PHE का कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते पकड़ाया: हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने मांगे 24 हजार,बाबू पर भी एक्शन

Jabalpur Engineer Reswat Case: जबलपुर में PHE का कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते पकड़ाया: हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने मांगे 24 हजार,बाबू पर भी एक्शन jabalpur phe engineer reswat case bribery mp hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Jabalpur Engineer Reswat Case

Jabalpur Engineer Reswat Case

हाइलाइट्स

  • PHE का EE रिश्वत लेते पकड़ाया
  • बिल पास करने मांग रहा था घूस
  • EOW ने ईई के साथ बाबू पर भी कार्रवाई
Advertisment

Jabalpur PHE Engineer Reswat Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पीएचई (PHE) विभाग का कार्यपालन यंत्री (EE) बुधवार, 20 अगस्त को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। ईई हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने घूस मांग रहा था। इस कार्रवाई जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने अंजाम दिया है।

2.47 लाख का बिल पास करने मांगी घूस

दमोह के रहने वाले कॉन्ट्रेक्टर रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप मेंटेनेंस का काम लिया था। जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने दमोह नाका स्थित पीएचई मुख्य कार्यालय में 2 लाख 47 हजार रुपए का बिल लगाया था।

बिल पास करने के लिए कार्यपालन यंत्री (EE) द्वारा 10% रिश्वत की मांगी जा रही थी। जिसकी शिकायत रोहित ने जबलपुर EOW के एसपी अनिल विश्वकर्मा से लिखित में की।

Advertisment

ईई के साथ बाबू पर भी कार्रवाई

शिकायकर्ता रोहित ने बताया कि उसने सिहोरा ब्लॉक के कई हिस्सों में हैंडपंप की देखभाल का काम किया था।

उसके बिल को पास कराने के लिए कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह और क्लर्क विकास पटेल 24 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। वह कई दिनों से चक्कर काट रहा था।

यह काम का 10 प्रतिशत होता है। शिकायत की जांच करने के बाद बुधवार दोपहर को EOW ने यह कार्रवाई की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Highcourt: महिला बाल विकास पर्यवेक्षक भर्ती 2024 में 99% अंक पर भी चयन नहीं, मेरिट लिस्ट में अनियमितता को चुनौती

Rewa Loot Case: रीवा में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से बदमाशों ने पर्स छीना, रेलवे स्टेशन से ऑटो से जा रही थीं घर

Rewa Loot Case

Rewa Loot Case: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी और पूर्व बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहन से रीवा में लूट हो गई। बुधवार, 20 अगस्त की सुबह कुमुदिनी सिंह रेलवे स्टेशन से घर जा रही थीं, इसी दौरान बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से शहर में सनसनी है। कुमुदिनी सिंह पूर्व मंत्री हर्ष सिंह की भी बहन हैं। वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Jabalpur Engineer Reswat Case Jabalpur EOW arrest PHE engineer bribery Jabalpur corruption case handpump maintenance bill scam EOW trap operation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें