Advertisment

जबलपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग: कई दुकानें खाक, धमाकों से मची अफरातफरी

Jabalpur Pataka Shop Fire: जबलपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग: कई दुकानें खाक, धमाकों से मची अफरातफरी

author-image
Rohit Sahu
जबलपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग: कई दुकानें खाक, धमाकों से मची अफरातफरी

Jabalpur Pataka Shop Fire: जबलपुर के कठौंदा इलाके में स्थित पटाखा बाजार में आग लग गई है। आग ने बाजार की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास जारी है। पटाखों की दुकानों में आग लगने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग के चलते दुकानों में रखे पटाखे फटने लगे, जिससे माहौल और भयावह हो गया। पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Advertisment
PWD मंत्री मौके पर पहुंचे

कलेक्टर, एसपी और स्थानीय विधायक डॉ. अभिलाष पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। वहीं, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी कठौंदा पहुंचे।  स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दुकान मालिकों और ग्राहकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता आग पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है।

खबर अपडेट की जा रही है....

Massive fire in Jabalpur Kathunda firecracker market many shops gutted Massive fire in Jabalpur Kathunda firecracker market many shops gutted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें