Advertisment

जबलपुर में पेंटर ने उठाया ट्रैफिक सुधार का बीड़ा: रानीताल चौक पर यमराज की एंट्री, पेंटिंग में CM, कलेक्टर से लेकर SP तक

Jabalpur Traffic Awareness Painting: जबलपुर में चित्रकार अभिषेक गुप्ता ने शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अनोखी पहल की है। उन्होंने यमराज के साथ मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी की पेंटिंग बनाकर ट्रैफिक अव्यवस्था की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

author-image
Vikram Jain
जबलपुर में पेंटर ने उठाया ट्रैफिक सुधार का बीड़ा: रानीताल चौक पर यमराज की एंट्री, पेंटिंग में CM, कलेक्टर से लेकर SP तक

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए चित्रकार की अनोखी पहल
  • चित्रकार अभिषेक गुप्ता और साथियों ने चलाया अभियान
  • यमराज की पेंटिंग बनाकर ट्रैफिक अव्यवस्था पर उठाए सवाल
Advertisment

Jabalpur Traffic Awareness Painting: जब प्रशासन चुप हों, व्यवस्थाएं बेबस हों और प्रशासन आंख मूंद ले, तब कभी-कभी एक कलाकार का ब्रश वह आवाज बन जाता है जो पूरे शहर को झकझोर देता है। जबलपुर में रानीताल चौराहे पर कुछ ऐसा ही हुआ, जब यमराज की सवारी के साथ मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर और एसपी की तस्वीरों वाली पेंटिंग सामने आई। यह कोई व्यंग्य नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश है कि सड़क पर सिर्फ वाहन नहीं, ज़िंदगियां चलती हैं।

ट्रैफिक सुधारने के लिए पेंटर की अनोखी पहल

जबलपुर की सड़कों पर हर दिन तेज रफ्तार और बेतरतीब ट्रैफिक के कारण हादसे हो रहे हैं। इस बढ़ती समस्या को लेकर अब शहर के और उनके साथियों ने जिम्मेदारी उठाई है। रानीताल निवासी चित्रकार अभिषेक गुप्ता ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अनोखी पहल की है। युवा चित्रकार ने पेंटिंग और अपनी कलाकारी के जरिए ट्रैफिक सिस्टम पर सवाल उठाते हुए जागरूकता अभियान शुरू किया है।

publive-image

यमराज के साथ पेंटिंग में कौन-कौन?

शहर में बढ़ते सड़क हादसे और सड़क सुरक्षा को लेकर चित्रकार अभिषेक गुप्ता अपने अपने साथियों सचिन विश्वकर्मा और पवन कड़ेरे के साथ पेंटिंग बनाना शुरू किया है। रानीताल चौक से शुरू हुए इस अभियान में पेंटर अभिषेक गुप्ता ने अपने साथियों एक बड़ी दीवार पर चित्रकारी की। इस बड़ी फोटो में यमराज को भैंसे पर बैठा दिखाया है और चारों ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अभिलाष पांडे, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय की तस्वीरें बनाई हैं। यह पेंटिंग शहर के कई हिस्सों में नजर आएगी और लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की प्रेरणा देगी।

Advertisment

जागरूक करने का काम पुलिस का....

जबलपुर में ट्रैफिक सुधार के लिए पेंटर की अनोखी पहल अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग गाड़ियां रोककर पेंटिंग को गौर से देख रहे थे। लोगों का कहना है कि "ऐसी जागरूकता तो ट्रैफिक पुलिस को लानी चाहिए थी। मगर अब एक कलाकार ने समाज को आईना दिखाया है। लोगों का कहना है कि वाहन चालको द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना बड़ी समस्या है। इसे सभी को मिलकर सही करना होगा। वाहन चालक हादसे इस हो रहे हैं क्योंकि वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं। लोगों ने रानीताल चौक समेत अन्य प्रमुख चौक-चौराहो पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग उठाई है।

publive-image

महिलाएं-बच्चियां डर के साए में

चित्रकार अभिषेक गुप्ता के अनुसार रानीताल चौक से 9 सड़कें जुड़ती हैं। शाम होते ही यहां ट्रैफिक का आलम ऐसा होता है कि महिलाएं और बच्चियां सड़क पार करने में कांप जाती हैं। उनकी इस कला का उद्देश्य लोगों और प्रशासन को झकझोरना है। उन्होंने अपनी पेंटिंग के माध्यम से पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द सुधार लाने अपील की है।

ये खबर भी पढ़ें... MP Police Recruitment: युवाओं के लिए गुड न्यूज, पुलिस विभाग में 8500 पदों पर होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने दी हरी झंडी

Advertisment

अधिकारियों से की अपील

चित्रकार अभिषेक गुप्ता ने कहा, "हमारा मकसद किसी को दोष देना नहीं, बल्कि सिस्टम को जागरूक करना है। हमारी पेंटिंग एक संदेश है – अब भी समय है, नहीं तो यमराज प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

MP Youth Congress: यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए नामांकन की लास्ट डेट कल, पहली बार ट्रांसजेंडर के लिए पद रिजर्व

publive-image

MP Youth Congress Election: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने आगामी चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा की है, जिसमें नामांकन की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गई है। कल मंगलवार 13 मई को शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए मतदान होंगे, सदस्य प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। 18 से 35 वर्ष की आयु वाले ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। विशेष रूप से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए प्रदेश महासचिव का पद आरक्षित किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment

Jabalpur Road Accident public awareness campaign Traffic Safety Jabalpur Traffic Awareness Painting Traffic awareness painting Yamraj traffic campaign painter Abhishek Gupta jabalpur Rani Tal chowk painting Jabalpur traffic police Traffic rule violation MP Artist social message India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें