जबलपुर। MP Jabalpur NIA Raid: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार देर रात NIA की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) के वरिष्ठ वकील ए उस्मानी के घर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक ये दबिश हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी हुई है। जानकारी के अनुसार घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामत किए गए हैं।
टेरर फंडिंग में पकड़े गए संदिग्धों की रिमांड खत्म
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता ए. उस्मानी के घर पर यह दबिश विदेशी हथियार और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक अन्य शहरों में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ये दबिश दी गई है। एनआईए NIA ने छापेमारी जबलपुर (Jabalpur NIA Raid) के मुस्लिम बाहुल्य इलाके भी की गई है। जिसमें ओमती में 4 स्थान, गोहलपुर की 2 जगहें शामिल हैं।
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ये यहां भी NIA की दबिश
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई (Jabalpur NIA Raid) में जांच टीम को बड़ी मात्रा में हथियार भी मिलने की खबर है। छापेमार कार्यवाही वाले इलाके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मेन स्पॉट की ओर जाने वाली सड़कों को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।
यहां भी NIA की दबिश
सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जांच टीम को बड़ी मात्रा में हथियार भी मिलने की खबर है। छापेमार कार्यवाही वाले इलाके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मेन स्पॉट की ओर जाने वाली सड़कों को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।