Advertisment

Jabalpur NIA Raid: हिस्ट्रीशीटर, कबाड़ी और वकील का क्या है कनेक्शन, टेरर फंडिंग में NIA का छापा

जबलपुर में शुक्रवार रात NIA की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में HC के वकील ए उस्मानी, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबाड़ी के घर छापा मारा है।

author-image
Preeti Dwivedi
Jabalpur NIA Raid: हिस्ट्रीशीटर, कबाड़ी और वकील का क्या है कनेक्शन, टेरर फंडिंग में NIA का छापा

जबलपुर। MP Jabalpur NIA Raid: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शुक्रवार देर रात NIA की टीम ने टेरर फंडिंग मामले में हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) के वरिष्ठ वकील ए उस्मानी के घर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक ये दबिश हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी हुई है। जानकारी के अनुसार घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामत किए गए हैं।

Advertisment

publive-image

टेरर फंडिंग में पकड़े गए संदिग्धों की रिमांड खत्म 

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता ए. उस्मानी के घर पर यह दबिश विदेशी हथियार और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक अन्य शहरों में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ये दबिश दी गई है। एनआईए NIA ने छापेमारी जबलपुर (Jabalpur NIA Raid) के मुस्लिम बाहुल्य इलाके भी की गई है। जिसमें ओमती में 4 स्थान, गोहलपुर की 2 जगहें शामिल हैं।

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ये यहां भी NIA की दबिश

सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई (Jabalpur NIA Raid) में जांच टीम को बड़ी मात्रा में हथियार भी मिलने की खबर है। छापेमार कार्यवाही वाले इलाके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मेन स्पॉट की ओर जाने वाली सड़कों को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।

यहां भी NIA की दबिश

सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार NIA ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास, मकसूद कबाड़ी और ए अंसारी के घर पर भी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में जांच टीम को बड़ी मात्रा में हथियार भी मिलने की खबर है। छापेमार कार्यवाही वाले इलाके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं मेन स्पॉट की ओर जाने वाली सड़कों को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।

Advertisment
MP Breaking News MP news jabalpur HC vakeel jalbalpur me NIA Ki raid MP Jabalpur NIA Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें