/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुू.jpg)
Jabalpur: मध्यप्रदेश अजब है गजब है क्योंकि यहां के किस्से भी अजब गजब है। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं दरअसल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक कुत्ते के द्वारा बकरी के बच्चे को काट लेने पर एक दंपत्ति मृत बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुँचे। जहां दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने बकरी के बच्चे को पीएम के लिए भेजते हुए मामला की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, जबलपुर जिले के चरगवां थाना अंतर्गत भड़पुरा गांव में एक पालतू कुत्ते ने एक बकरी के बच्चे को अपना निशाना बना लिया जहां कुत्ते के काटने पर बकरी के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद गांव में रहने वाले एक दंपत्ति अपने बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और कुत्ता के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मृत बकरी के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची बबीता बाई रजक ने पुलिस को बताया कि उसका बकरी का बच्चा घर में ही खेल रहा था। उसी बीच गांव के रहने वाले टक्कल बर्मन के कुत्ते ने आकर उसे काट लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई और जब इस बात की शिकायत टक्कल से की तो वह लड़ने पर उतारू हो गया।
[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-12-at-11.33.24-PM.mp4"][/video]
इस कारण वह शिकायत करने के लिए पुलिस थाने आए हैं। वहीं बबीता के पति छुट्टू रजक का कहना था कि उसके मेमने को टक्कल को कुत्ते ने मारा है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। वही पूरे मामले में चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया की शिकायत को जांच में लिया है और बकरी के बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के वेटरनरी अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-12-at-11.34.47-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें