Advertisment

Jabalpur News: राशन कार्ड बनवाने गए दंपती का आरोप, शहपुरा तहसीलदार ने की मारपीट, ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Jabalpur News: राशन कार्ड बनवाने गए दंपती का आरोप, शहपुरा तहसीलदार ने की मारपीट, ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद की दर्ज की शिकायत

author-image
Sanjeet Kumar
Jabalpur News: राशन कार्ड बनवाने गए दंपती का आरोप, शहपुरा तहसीलदार ने की मारपीट, ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने दर्ज की शिकायत

   हाइलाइट्स

  • राशन कार्ड बनवाने 1 माह से तहसील के चक्‍कर काट रहे दंपती
  • दंपती का आरोप केबिन में की मारपीट, मोबाइल पटक दिया
  •  ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय का किया घेराव
Advertisment

जबलपुर। Jabalpur News: शहपुरा तहसीलदार रविंद्र पटेल पर एक दंपती ने मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मारे। इससे पहले उसके पति के साथ मारपीट की। इन आरोपों के साथ दंपती ने थाने में शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार महिला राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले एक माह से तहसील (Jabalpur News) कार्यालय के चक्‍कर काट रही है।

परेशान होकर जब बार-बार तहसील एक ही काम के लिए आकर परेशान होने की बात कही तो तहसीलदार भड़क गए और मारपीट की।

Advertisment

दंपती ने शनिवार को एएसपी से मामले की शिकायत की है। एएसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।

publive-image

संबंधित खबर: UP Police Bharti 2024: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में कन्फ्यूजन में योगी सरकार, पहले इनकार, अब परीक्षा रद्द का आदेश, विपक्ष ने उठाए सवाल

   राशन कार्ड बनवाने चक्‍कर काट रहे दंपती

शहपुरा तहसील (Jabalpur News) के गांव रमखरिया गांव निवासी पूजा बर्मन उम्र 26 वर्ष अपने पति बालकिशन बर्मन के साथ तहसीलदार शहपुरा के पास पहुंची।

Advertisment

जहां राशन कार्ड नहीं होने की समस्‍या बताई। इसके साथ ही पिछले एक माह से कार्यालय के चक्‍कर काटने की बात कही। वहीं राशन कार्ड के अभाव में अनाज नहीं मिलने की बात कही।

उन्‍होंने बताया कि गांव के सरपंच, सचिव के माध्‍यम से फॉर्म भरकर जमा कर दिया था। बावजूद राशन कार्ड नहीं बना।

publive-image

   केबिन के अंदर की मारपीट

महिला ने शिकायत में बताया कि बार-बार  दफ्तर (Jabalpur News) के चक्‍कर लगाने की बात कही तो तहसीलदार ने उनके केबिन का दरवाजा बंद किया और उसके पति के साथ मारपीट की।

Advertisment

महिला जब उसके पति को बचाने गई तो महिला के साथ भी मारपीट की। मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया।

संबंधित खबर:Viral Video: बटन दबाते बदल गया गाड़ी का नंबर प्लेट, शख्स ने पुलिस को बताया कहां से खरीदा ये आइटम

[caption id="attachment_305275" align="alignnone" width="600"]publive-image ग्रामीणों ने किया हंगामा।[/caption]

   तहसील कार्यालय पर हंगामा

दंपती से मारपीट की घटना के बारे में जब गांव वालों को पता चला तो तहसील (Jabalpur News) कार्यालय में भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने तहसीलदार रविंद्र पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सूचना पर पहुंची शहपुरा पुलिस ने दंपती को शिकायत करवाने थाने ले गई। दंपती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें