Advertisment

Jabalpur News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल, मुफ्त बांटे 50 हजार ड्राइविंग लाइसेंस

Jabalpur News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल, मुफ्त बांटे 50 हजार ड्राइविंग लाइसेंसJabalpur News: New initiative of Transport Department to make women self-reliant, 50 thousand driving licenses distributed free of cost

author-image
Bansal News
Jabalpur News: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग की नई पहल, मुफ्त बांटे 50 हजार ड्राइविंग लाइसेंस

जबलपुर। प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम जबलपुर (Jabalpur) परिवहन विभाग (Transport Department) ने भी नई पहल की है। दरअसल जबलपुर जिला आरटीओ ने 16 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं के 50 हजार मिफ्त ड्राइविंग लाइसेंस बनाए है। इन ड्राइविंग लाइसेंस में लर्निंग और परमानेंट दोनों शामिल है।

Advertisment

बता दें कि आरटीओ की इस पहल के बाद शहर की हजारों महिलाओं को रोजगार मिला है। महिलाएं अब न केवल गाड़ियों में बैठती है बल्कि उन्हें चलाती भी है। कई महिलाएं तो ड्राइविंग का भी काम कर रही है। जानकारी के मुताबित पिछले 3 सालों में जबलपुर आरटीओ ने करीब 50 हजार से ज्यादा महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बांटे हैं इसके साथ ही महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

कई महिलाओं को मिला है रोजगार
जबलपुर परिवहन विभाग की इस पहल के बाद कई महिलाओं को रोजगार भी मिल चुका है। महिलाएं ड्राइविंग में पुरुषों को भी पिछे छोड़ रही है। साथ ही महिलाओं का ड्राइविंग को लेकर रुझान प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। परिवहन विभाग के मुताबिक अगर कोई महिला लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन करेगी तो उन्हें न केवल प्राथमिकता दी जाएगी बल्कि उन्हें ड्राइविंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

madhya pradesh news jabalpur jabalpur news Jabalpur News in Hindi rto Jabalpur news today free driving license jabalpur breaking news Jabalpur Latest News jabalpur latest today news jabalpur lockdown latest news jabalpur mp news jabalpur news 2021 jabalpur news aaj ki jabalpur news hindi jabalpur news latest jabalpur news live jabalpur news mp jabalpur news today live jabalpur rto jabalpur rto news jabalpur rto office jabalpur rule-law rto jabalpur jabalpur today news job employment opportunity madhya pradesh jabalpur news NEWS IN JABALPUR truck driver vs rto
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें