Advertisment

Jabalpur News: जबलपुर में पकड़े गए आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

MP में बीते दिनों पकड़े गए आतंकियों को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ये आतंकी मस्जिदों में मीटिंग करके कट्टरता फैलाने का काम करते थे।

author-image
Preeti Dwivedi
Jabalpur News: जबलपुर में पकड़े गए आतंकियों को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

भोपाल। Jabalpur News: मध्यप्रदेश में बीते दिनों पकड़े गए आतंकियों को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ये आतंकी मस्जिदों में मीटिंग करके कट्टरता फैलाने का काम करते थे। जबलपुर में NIA और ATS का जॉइंट ऑपरेशन था।

Advertisment

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस में किस नेता को मिलेगी ​बड़ी जिम्मेदारी? दिल्ली में बैठक

ISIS के लिए करते थे काम

गृहमंत्री के अनुसार जबलपुर से जो तीन आतंकी पकड़े गए थे वे सभी ISIS के लिए काम करते थे। उनके खिलाफ ये कार्रवाही NIA और ATS के जॉइंट ऑपरेशन के तहत की गई है। इतना ही नहीं NIA ने मामले में एफआईआर FIR भी दर्ज कर ली है। उन्होंने आतंकियों को कॉकरोच बताया है। और कहा है कि हम इन पर पेस्टीसाइड का काम कर रहे हैं। ये लाग मस्जिद में मीटिंग करते थे। साथ ही कट्टरता फैलाने के लिए प्लानिंग किया करते थे।

June Bank Holidays: जून में 12 दिन नहीं बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Advertisment

वकील अहादुल्ला उस्मारी, उसके बेटे और भाई पर केस दर्ज

उधर जबलपुर में NIA और ATS टीम को रोकना वकील और उसके बेटे को भारी पड़ गया। काम में बाधा डालने के विरोध में अहादुल्ला, उसके बेटे और भाई पर कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें उस्मानी के परिवार ने NIA और ATS टीम को घर में घुसने से रोका था। जिसके बाद ओमती पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आतंकी गतिविधियों को लेकर टीम ने छापा मारा ​था। जिसमें 6 लोगों से पूछताछ के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Ujjain Mahakal: महाकाल में फिर शुरू हुई श्रद्धालुओं की एंट्री, रविवार को आंधी-तूफान से खंडित हुई थी मूर्तियां

इन पर हुई एफआईअर

जबलपुर में एनआईए (NIA) और एटीएस (ATS) की दबिश का मामले में एनआईए को रोकने और कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने पर अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, बेटे अरहम उस्मानी सहित उनके भाई अमानउल्ला पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जबलपुर (Jabalpur News) की ओमती पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एफआईआर कर ली है।

Advertisment
mp breaking narottam mishra jabalpur news jabalpur ATS Raid Jabalpur NIA raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें