जबलपुर। एक तरफ पूरे देश देश में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने आज आन बान शान के साथ फहराया। वहीं दूसरी तरफ जबलपुर शहर के मझौली में रहने वाले अंकित सेन मैं यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5642 मीटर है माउंट एलब्रुस तिरंगा फहरा कर एक नया प्रतिमान गढ़ दिया।
अंकित ने 15 अगस्त की सुबह फहराया तिरंगा
अंकित ने तिरंगा 15 अगस्त की सुबह 5:30 फैराया था। माउंटेन मैन की पहचान से जाने वाला अंकित लगभग 15 दिन पहले यूरोप महाद्वीप के माउंट एलब्रुस के लिए विदेशी सरजमीं पर देश का तिरंगा फहराने के लिए निकला था।
यूरोप का सबसे ऊंचे शिखर है माउंट एलब्रुस
तीन दिन की ट्रैकिंग के बाद अंकित ने 15 अगस्त की सुबह माउंट एलब्रुस की चोटी पर पहुंचकर देश के तिरंगे को पैरा कर सलामी दी। झंडा वंदन के बाद अंकित ने अपनी फोटो और वीडियो बंसल न्यूज़ के साथ सांझा किए है।
ये भी पढ़ें:
Fashion Tips: पर्सनालिटी के हिसाब से अपनाएं स्टाइल बढ़ेगा आत्मविश्वास, पढ़िए पूरी खबर
Exam Advice: परीक्षा में मदद करेंगी ये 4 टिप्स, कभी नहीं असफल
MP News: मप्र का ये स्कूल आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर चल रहा, जानिए इसके बारे में
Business Tips: सफल बिज़नेस मैन बनना है तो इन 3 टिप्स को जरूर फॉलो करें