जबलपुर। जिले की लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आईएएस और नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि 2022 में करेली निवासी रमाकांत कौरव ने भोपाल लोकायुक्त में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
नियम विरुद्ध तरीके से सौंप हथियारों के लाइसेंस
15 महीने के कार्यकाल में वेद प्रकाश ने लगभग 150 शस्त्र लाइसेंस नियम विरुद्ध तरीके से आवंटन किया इस सभी शिकायतों की लगभग 1 साल तक जांच होने के बाद लोकायुक्त ने सभी शिकायतों को सही पाते हुए वेद प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
पे टू मोर और बिजली कंपनी की मिलीभगत
जबलपुर। जिले में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने “पे टू मोर” और बिजली कंपनी की मिलीभगत से आम उपभोक्ताओं से करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का सनसनीखेत आरोप लगाया है। मंच के मुताबिक RTI के जरिए 2021और 2022 के बिजली बिल की वसूली के लिए लगी ” पे टू मोर कंपनी” से कुछ जानकारी निकाली गई थी।
साठ-गांठ कर करोड़ों रुपए की वसूली की
जिसमें ये बात सामने आई कि इस कंपनी ने बिना लाइसेंस या बिना टेंडर प्रक्रिया के बिल वसूली का काम किया था। इसके साथ ही पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ साठ-गांठ कर करोड़ों रुपए की वसूली की थी।
एग्जाम लैब में घुसे थे युनिवर्सिटी के कर्मचारी
बालाघाट। बीते दिनों बालाघाट के सरदार पटेल युनिवर्सिटी में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने सरदार पटेल युनिवर्सिटी के 2 कर्मचारी को गिरफ्तार किया हैएसपी समीर सौरभ ने बताया कि 17 अगस्त को यूनिवर्सिटी में आरक्षक भर्ती की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान एक्जाम लैब में यूनिवर्सिटी के साइट सुपरवाइजर अंकित पिछोड़े जबरन परीक्षा लैब में अपने साथी के साथ घुस गया था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले की जानकारी तत्काल वारासिवनी थाने में की गईं जहां दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आरोपियों के फोन में कुछ नंबर्स मिले हैं। जिसके ग्वालियर से तार जुड़े हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फर्जी बैक अकाउंट गैंग सक्रिय
भोपाल। राजधानी में फर्जी अकाउंट खुलवाने वाली गैंग सक्रिय है क्राइम ब्रांच ने इसका खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी अकाउंट खोलकर देशभर में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे ठगी की रकम इन्हीं फर्जी अकाउंटों के जरिए जालसाजों तक पहुंचती थी।
संदिग्ध अकाउंट की ली जाएगी जानकारी
बाहर से आए साइबर फ्रॉड करने वालों ने भोपाल के लोगों को इसका इस्तेमाल करना सिखाया था। पुलिस अब इन खातों की KYC करने वाले कर्मचारी और उसके सुपरवाइजर पर केस दर्ज करेगी। पुलिस ने बैंक मैनेजरों को पत्र लिखकर संदिग्ध अकाउंट की जानकारी पुलिस और विजिलेंस को देने को कहा है।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक
मप्र न्यूज, नरसिंहपुर न्यूज, जबलपुर न्यूज, भोपाल न्यूज, बालाघाट न्यूज, कलेक्टर वेद प्रकाश, जबलपुर लोकायुक्त, MP News, Narsinghpur News, Jabalpur News, Bhopal News, Balaghat News, Collector Ved Prakash, Jabalpur Lokayukta