Advertisment

MP News: मूक बधिर लड़के-लड़कियों ने मिलकर खोला पोहा एण्ड शेड्स रेस्टोरेंट, इशारों- इशारों में हो रहा काम

जिले के नैनीताल में कुछ मूक बधिर बच्चों ने मिल कर पोहा नाम से एक रेस्टोंरेंट खोला है। जहां ना ही कोई मालिक है और ना ही कोई नौकर ।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मूक बधिर लड़के-लड़कियों ने मिलकर खोला पोहा एण्ड शेड्स रेस्टोरेंट, इशारों- इशारों में हो रहा काम

जबलपुर। जिले के नैनीताल में कुछ मूक बधिर लड़के-लड़कियों ने मिल कर पोहा एण्ड शेड्स  नाम से एक रेस्टोंरेंट खोला है। जहां ना ही कोई मालिक है और ना ही कोई नौकर सब मिलकर अपना अपना काम करते हैं और सबको बराबार हिस्सा मिलता हैं।

Advertisment

ऑर्डर लेने के लिए मूक बधिर और लोगों के बीच एक व्यक्ति कड़ी का काम करता है। इन लड़के-लड़कियों के रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद विवेक तनखा का मानना है कि बच्चों का ये सराहनीय कदम दूसरों के लिए नजीर साबित होगा।

नौ लोगों की टीम कर रही काम

दरअसल, मूक बधिर लड़के-लड़कियों को आसानी से नौकरी न मिलने के कारण सभी ने यह फैसला किया ने अपना खुद का ही रेस्टोरेंट खोला जाए। अक्षय ने नौ लोगों की एक टीम के साथ मिलकर पोहा और शेड्स नामक रेस्टोरंट खोला है। यह जबलपुर जिले के रानीताल चौक शुरू किया है।

इशारों-इशारों में हो रहा काम

इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां पर काम करने वाले सभी लोग इशारों-इशारों में ही काम करते हैं। साथ ही ये लोग ग्राहक के इशारों को भी समझ कर उन्हें उनकी मनपंसद चीज खाने को देते हैं। यहां आने वाले ग्राहक भी अब इन सभी मूक बधिर लड़के-लड़कियों की तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment

सबको हुनर के हिसाब से मिला काम

इन नौ लोगों की टीम में, चाय बनाने का काम चाय खेमकरण को दिया गया है। बता दें कि खेमकरण पहले एक निजी कंपनी में पैकेजिंग का काम करते थे। इसी दौरार उन्होंने चाय बनाना भी सीख लिया था। इसलिए अब खेमकरण रेस्टोरेंट भी चाय बना रहे है।

इसके साथ ही टीम की सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हिना फातिमा है जो कि एक बेहतरीन सेफ भी है इन्होंने वैसे तो अपने परिवार में खाना बनाने की ट्रेनिंग ली थी इसके बाद से यह स्वादिष्ट खाना बनाने में माहिर हो गई यह रेस्टोरेंट में भी सेफ की भूमिका का निर्वहन कर रही है।

यहां पर अन्य सदस्य भी अपनी- अपनी भूमिका निभा रहे है। सभी लोग यहां पर मिल बांट कर काम कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: आज यहां इंद्रदेव होंगे मेहरबान, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया Orange-Yellow अलर्ट

Goyal Peace Prize: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसरो अध्यक्ष सोमनाथ का करेगा सम्मान, जानिए खबर

Covid Free Joe Biden: बिना किसी बदलाव के जी20 समिट में शामिल होगें बाइडन, हुए कोरोना से मुक्त

Advertisment

Interesting Facts: भारत के इस शहर को कहा जाता है दरवाजों का शहर, जानिए इसका रोचक इतिहास

Aaj Ka Panchang: गुरूवार को अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और हर्षण पर इस समय में काम करना होगा बेहद शुभ, पढ़ें आज का पंचांग

जबलपुर न्यूज, मप्र न्यूज, नैनीताल चौक, पोहा एण्ड शेड्स रेस्टोरेंट, मूकबधिर बच्चों का रेस्टोरेंट Jabalpur News, MP News, Nainital Chowk, Poha and Shades Restaurant, Restaurant for deaf children

MP news jabalpur news मप्र न्यूज जबलपुर न्यूज़ Nainital Chowk Poha and Shades Restaurant Restaurant for deaf children नैनीताल चौक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें