जबलपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 12 महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसकी सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नागपुर की हैं आरोपी महिलाएं
जीआरपी (जबलपुर) की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली इन महिलाओं को नरसिंहपुर जिले के बनखेड़ी से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह कार्रवाई तीन अगस्त को कंचन पांडे की शिकायत पर की, जिसने गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस में चढ़ते समय अपने पर्स से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब पाए थे।
बनखेड़ी से किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को महिला गिरोह का भंडाफोड़ किया और गाडरवारा से करीब 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी से इसके सदस्यों को गिरफ्तार किया।
10-15 मामलों में शामिल रही हैं महिलाएं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के पास से करीब छह लाख रुपये के आभूषण और 12,000 रुपये नकद जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस को बाद में पता चला कि गिरोह पहले से ही इसी तरह के 10-15 मामलों में शामिल है और गाडरवारा और खंडवा जीआरपी पुलिस थानों से उनके खिलाफ वारंट जारी हैं।
ये भी पढ़ें:
अगर आपने विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए किया है आवेदन तो कभी न करें ये गलतियां! जानिए ये बातें
Delhi Electric Bus: सीएम केजरीवाल ने 400 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई झंडी, जानिए शहर में कितनी हुई बसें
Asia Cup 2023: लिटन दास की बांग्लादेश टीम में वापसी, जानें पूरी खबर
CG Elections 2023: धमतरी विधानसभा में 2023 के चुनाव को लेकर क्या है वोटरों का मूड और राय…
जबलपुर न्यूज, नरसिंहपुर न्यूज, मप्र न्यूज, ट्रेनों में चोरी, रेलवे न्यूज, 12 महिलाएं गिरफ्तार, jabalpur news, narsinghpur news, mp news, theft in trains, railway news, 12 women arrested