/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yyrQGAMG-Jabalpur-News.webp)
Jabalpur-News
Jabalpur News: जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां करंट लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 10 लोग झुलस गए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1975024831424074187
जानकारी के अनुसार प्रतिमा विसर्जन के दौरान दुर्गा जी की प्रतिमा को निकालने के लिए युवकों ने तार को ऊपर करने का प्रयास किया, इसी बीच दो युवक करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद करंट पूरे वाहन में फैल गया और समिति के अन्य सदस्य भी इसके चपेट में आ गए।
11KV लाइन के करंट की चपेट में आए 12 से अधिक लोग
जानकारी के अनुसार शोभायात्रा के दौरान रास्ते में 11 केवी विद्युत लाइन काफी नीचे थी। जिसे प्रतिमा निकालने के लिए युवकों ने ऊपर करने का प्रयास किया। इसी दौरान झांकी में मौजूद अखिलेश पटेल और चिंटू विश्वकर्मा करेंट की चपेट में आ गए और इसके बाद करंट पूरे वाहन में फैल गया और समिति के अन्य सदस्य भी इसके चपेट में आ गए।
ये हुए हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार टेमर भीटा में काली विसर्जन के दौरान हुए हादसे में जो लोग चपेट में आए हैं उनमें माखन चौधरी, हर्सू पटेल, नितिन, अतुल विश्वकर्मा, प्रशांत नामदेव, मोहित पटेल, मयंक नामदेव, विवेक यादव, राम मनोहर पटेल, कपिल, मनीष पटेल और राजू पटेल झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: Chhindwara Cough Syrup Case: अब तक 16 मौत, 14 की पुष्टि, दवा कंपनी श्रेसन फार्मास्युटिकल पर FIR
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें