/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Jabalpur-Baby-Airlift-3.webp)
हाइलाइट्स
जबलपुर की दो दिन की बच्ची होगी एयरलिफ्ट
दिल में छेद, मुंबई में होगा इलाज
छुट्टी के दिन खुला आरबीएसके का ऑफिस
Jabalpur Baby Airlift: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जन्मी दो दिन की बच्ची को दिल में छेद होने के कारण गुरुवार (06 नवंबर) को एयर एम्बुलेंस (Air Ambulance) से मुंबई भेजा जाएगा। यह प्रदेश का पहला मामला है, जब इतनी कम उम्र की बच्ची को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इस मासूम के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुरु नानक जयंती की छुट्टी के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) का दफ्तर खुलवाकर सारे दस्तावेज तैयार कराए। इस पूरी प्रक्रिया में विभागीय अधिकारियों ने डेढ़ घंटे के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर दीं।
[caption id="attachment_926554" align="alignnone" width="1496"]
जबलपुर का संकल्प भवन।[/caption]
सिहोरा में जन्मी जुड़वां संतान, बच्ची के दिल में मिला छेद
जबलपुर जिले के सिहोरा निवासी सत्येंद्र दहिया की पत्नी शशि दहिया ने सोमवार (03 नवंबर) दोपहर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन नवजात बेटी के दिल में छेद है। बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि तुरंत इलाज न मिलने पर बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने सलाह दी कि उसे मुंबई के किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है।
[caption id="attachment_926555" align="alignnone" width="1127"]
स्वास्थ्य विभाग ने गुरु नानक जयंती की छुट्टी के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) का दफ्तर खुलवाकर सारे दस्तावेज तैयार कराए।[/caption]
पिता ने मांगी मदद, छुट्टी के दिन खुला सरकारी ऑफिस
बेटी की हालत जानकर पिता सत्येंद्र दहिया परेशान हो गए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला से संपर्क किया और बताया कि बच्ची को तत्काल इलाज की जरूरत है, लेकिन आज सरकारी छुट्टी है। इस पर डॉ. सुभाष शुक्ला ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा, “ऑफिस कल नहीं, अभी खुलेगा।” उन्होंने बाबू और प्यून को तुरंत बुलाया और कार्यालय खुलवाकर दस्तावेजों की प्रक्रिया शुरू कराई। कुछ ही मिनटों में सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करने का काम शुरू हो गया।
[caption id="" align="alignnone" width="1163"]
कार्यालय खुलवाकर पूरी की गई दस्तावेजी प्रक्रिया।[/caption]
सीएमएचओ भी पहुंचे ऑफिस
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने बच्ची के सभी मेडिकल दस्तावेज और यात्रा से संबंधित फाइल तैयार की। इस बीच जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा को सूचना दी गई, जो तुरंत ऑफिस पहुंच गए। उनके साइन होने के बाद फाइल को अंतिम मंजूरी मिली। दस्तावेज पूरे होने के बाद अधिकारियों ने मुंबई के नारायणा अस्पताल से संपर्क कर नवजात के इलाज की तैयारी शुरू कर दी।
[caption id="attachment_926553" align="alignnone" width="1073"]
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा सूचना मिलने पर तुरंत ऑफिस पहुंचे।[/caption]
मुंबई के नारायणा अस्पताल में होगा इलाज
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डॉ. विनिता उप्पल और श्रेय अवस्थी ने एयर एम्बुलेंस की प्रक्रिया को पूरा किया और मुंबई के लिए मेडिकल कोऑर्डिनेशन सुनिश्चित किया। बच्ची को गुरुवार सुबह एयरलिफ्ट कर मुंबई भेजा जाएगा, जहां उसका इलाज नारायणा अस्पताल (Narayana Hospital) में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पूरा इलाज सरकार की ओर से निःशुल्क कराया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि आरबीएसके टीम ने छुट्टी के दिन भी दफ्तर खोलकर बच्ची की जान बचाने के लिए अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बच्चों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी नवजात को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
Bhopal Power Cut: राजधानी के इन 25 इलाकों में 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगी सप्लाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut.webp)
राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार (06 नवंबर) को 4 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि यह कटौती लाइन मेंटेनेंस (Line Maintenance) और तकनीकी सुधार कार्य के कारण की जा रही है। इस दौरान करीब 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी, जिससे घरेलू और व्यावसायिक कामकाज पर असर पड़ सकता पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें