/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jhjhjh.webp)
भोपाल में जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल के फरमान को लेकर सियासत तेज हो गई है। स्कूल ने शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को क्लास लगाने का फैसला लिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने स्कूल के फैसले का समर्थन किया और कहा कि हर धर्म के लोगों को अपनी आस्था के अनुसार छुट्टी का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय जुमे की नमाज पढ़ने जाता है, ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी रखना कोई गलत बात नहीं है। वहीं, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि “मुल्ला-मौलवी तय नहीं करेंगे कि स्कूल में छुट्टी कब होगी।” उन्होंने कहा कि देश का संविधान और शिक्षा विभाग इस बारे में निर्णय लेते हैं। शर्मा ने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मुद्दा अब शिक्षा और धर्म की राजनीति के बीच नई बहस का केंद्र बन गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें